Multibagger Stocks: बैंकिंग सेक्टर के 3 सॉलिड स्टॉक्स, केवल 6 महीने में दिए 116% का रिटर्न-चेक कर लें पोर्टफोलियो
Multibagger Stocks: शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के साथ 59,845.97 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 21 अंकों की तेजी के साथ 17570 पर कारोबार कर रहा है.
Multibagger Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस तरह के मार्केट सेंटीमेंट में भी चुनिंदा शेयरों में तगड़ी कमाई कराई है. 6 महीने की अवधि में 100 फीसदी से तक के रिटर्न देने वाले शेयरों में बैंकिंग सेक्टर के 3 स्टॉक्स शामिल हैं. इनमें Karnataka Bank, South Indian Bank और UCO Bank का नाम शामिल हैं. दिसंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन के चलते ये सेक्टर फोकस में भी है. तो क्या आपको पोर्टफोलियो में भी ये स्टॉक्स?
UCO Bank
बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 653 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 310 करोड़ रुपए रहा था. यानी सालाना आधार पर मुनाफा 110% बढ़ा है. मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने की अवधि में 115% का रिटर्न दिया है. NSE पर शेयर मजबूती के साथ 24.80 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है.
South Indian Bank
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
शेयर बीते 6 महीने में 109 फीसदी की मजबूती देखने को मिली. शेयर ने फिलहाल हल्की मजबूती के साथ NSE पर 16.50 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 102.7 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग इनकम भी बढ़कर 1,898 हो गई है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1,671 करोड़ रुपए रही थी.
Karnataka Bank
बैंक के तिमाही नतीजे काफी अच्छे रहे. दिसंबर तिमाही में मुनाफा 105% बढ़कर 301 करोड़ रुपए रहा. बैंक के NPA में भी सुधार देखने को मिला है. Q3 में घटकर यह 3.28% पर आ गया है. शेयर होल्डर्स को भी तगड़ा प्रॉफिट हुआ है. क्योंकि छोटे साइज का यह बैंक ने 6 महीने की अवधि में करीब 91% का दमदार रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के साथ 59,845.97 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 21 अंकों की तेजी के साथ 17570 पर कारोबार कर रहा है. बाजार की इस तेजी में IT और FMCG स्टॉक्स सबसे आगे हैं. निफ्टी में ITC का शेयर 2.3% की मजबूती के साथ इंजेक्स का टॉप गेनर है. वहीं, ASIAN PAINT और ADANI ENT का शेयर 2-2% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
01:40 PM IST