Multibagger ऑटो एंसिलरी स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई! करेक्शन के बाद खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एख दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (23 अक्टूबर) को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ शुरू खुले लेकिन बाद में बाजार में सुधार देखने को मिला है. शेयर बाजार में सुबह की गिरावट के बाद अब रिकवरी देखने को मिल रही है. रिकवरी के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एख दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. अगर दांव लगाना है तो एक्सपर्ट की राय पर भरोसा कर इस शेयर को खरीद सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की नजर में ये शेयर आने वाले दिनों रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई करा सकता है.
एक्सपर्ट को इस शेयर पर भरोसा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Premier Poly को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि मिडकैप और स्मॉलकैप में बड़ा करेक्शन देखने को मिल रहा है. ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. कंपनी ने तिमाही नतीजे दमदार पेश किए हैं. हाल ही में कंपनी के स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला है, जिसके बाद यहां खरीदारी की राय दी गई है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 23, 2024
आज Premier Poly को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #PremierPoly pic.twitter.com/lJmK88Jkjz
Premier Poly - Buy
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
CMP - 290
Target Price - 370
ये कंपनी 1992 से काम कर रही है. ये कंपनी फिनाइल क्लोरिंग, आर्टफिशियल लैदर क्लोथ सेगमेंट में काम करती है. एक तरह से ये कंपनी ऑटो एंसिलरी के लिए काम करती है. कंपनी काफी पुरानी है और कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स सुधरी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 35 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी रही है. कंपनी के मार्जिन भी अच्छे खासे बढ़े हैं. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 67 फीसदी है. ये शेयर 397 के लेवल से करेक्ट होकर 307 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने आगे कहा कि इस शेयर पर Buy On Dips की स्ट्रैटेजी के साथ खरीदें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:33 PM IST