1 साल में करीब 4 गुना रिटर्न, ऑर्डर मिलते ही Smallcap Stock में लगा अपर सर्किट
Shakti Pumps Share Price: दरअसल, 9,668 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसे महाराष्ट्र में 25,000 सोलर पंप्स की बड़ी परियोजना मिली है.
Shakti Pumps Share Price: कम समय में भर-भरकर रिटर्न देने वाली स्मॉलकैप कंपनी Shakti Pumps के लिए बुधवार को अच्छी खबर आई, जिसके बाद शेयरों में अपर सर्किट हिट हो गया. शेयरों में 5% की तेजी आई, जो इसका अपर सर्किट लिमिट है. बुधवार को कारोबार में Shakti Pumps Share 804 रुपये के भाव पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में ये 780 रुपये पर बंद हुआ था.
Shakti Pumps के शेयरों में क्यों लगा अपर सर्किट?
दरअसल, 9,668 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसे महाराष्ट्र में 25,000 सोलर पंप्स की बड़ी परियोजना मिली है.
कंपनी ने फाइलिंग में कहा, "शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 25,000 स्टैंड-अलोन ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटावोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स (SPWPS) की आपूर्ति के लिए एम्पैनलमेंट लेटर मिला है. यह परियोजना "महागेल त्याला सौर कृषि पंप योजना" के तहत पूरी महाराष्ट्र राज्य में लागू की जाएगी"
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य लगभग ₹754.30 करोड़ (GST सहित) है, और इसे वर्क ऑर्डर जारी होने के 60 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह परियोजना महाराष्ट्र में किसानों के लिए ऊर्जा दक्षता और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Shakti Pumps Share Price
बता दें कि कंप्रेसर और पाइप इंडस्ट्री की इस कंपनी का शेयर एक साल में ही मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. 901 रुपये इसका 52 हफ्तों का हाई हैै, जो इसने 27 नवंबर को बनाया था. अगर इसकी रिटर्न हिस्ट्री को देखें तो शेयर छह महीने में 87% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, इस एक साल में इसने 378% का रिटर्न दिया है, यानी जिन निवेशकों ने पिछले एक साल में इस स्टॉक में पैसे लगाकर रखे होंगे, उनका रिटर्न करीब चार गुना हो गया होगा. पिछले 5 सालों में शेयर 2,307% का बंपर रिटर्न दे चुका है. वहीं, 2011 में अपनी लिस्टिंग के बाद से शेयर 10,868% का रिटर्न दे चुका है, यानी कि पिछले 14 सालों से जिन निवेशकों के पास ये शेयर पड़ा होगा, उनकी रकम 100 गुना हो चुकी होगी.
04:35 PM IST