बाजार खुलने के बाद इस Railway Stock पर रखें नजर, पहियों का आयात कम करने के लिए रेलवे ने किया समझौता
Railway Stock: रेल पहियों का आयात कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक भारतीय कंपनी के साथ हाथ मिलाया है. जानिए क्या है इस पर ताजा अपडेट.
Railway Stocks: भारतीय रेलवे ने रेल पहियों का आयात कम करने के लिए एक भारतीय कंपनी के साथ गठजोड़ किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारतीय रेलवे पहियों की जरूरतों के लिए मुख्य रूप से चीन पर निर्भर है. रेलवे के अनुसार, वह 1960 के दशक से ही इंजनों और कोचिंग स्टॉक (एलएचबी) के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के पहियों (फोर्ज्ड व्हील्स) का आयात ब्रिटेन, चेक गणराज्य, ब्राजील, रोमानिया, जापान, चीन, यूक्रेन और रूस से करता रहा है.
2024-25 के दौरान रूस, यूक्रेन से लगभग 900 करोड़ रुपए के पहिये आयात
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'वर्ष 2024-25 के दौरान चीन और रूस/यूक्रेन से लगभग 900 करोड़ रुपये के पहिये आयात किए गए और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) से 40,000 पहिये मंगवाए गए. वर्तमान में रूस-यूक्रेन संकट के कारण पहियों का ज्यादातर आयात जरूरत चीन से पूरी की जा रही है.” इसमें कहा गया है, “अधिक और उच्च गति वाली रेलगाड़ियों के शामिल होने के कारण 2026 तक पहियों की आवश्यकता बढ़कर दो लाख तक पहुंचने का अनुमान है.”
रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के साथ बढ़ाएगी सहयोग
मंत्रालय के अनुसार, 2024-25 के लिए मौजूदा घरेलू उत्पादन क्षमता केवल 75,000 पहियों की है...इसलिए, उसने एक भारतीय कंपनी - रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीडब्ल्यूएल) के एक समूह के साथ सहयोग करके इसे बढ़ाने की योजना बनाई है. यह अगले 20 वर्षों तक प्रति वर्ष 80,000 पहियों की आपूर्ति कर सकता है. बयान में कहा गया है, "ग्रुप के मुख्य सदस्य, रामकृष्ण, ने एक खास काम के लिए बनाई गई कंपनी (SPV) के जरिए कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने की गुजारिश की थी.'
RKFL को रेलवे बोर्ड ने कर दी है हां, मार्च 2025 से होगी मशीनों की आपूर्ति
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे के मुताबिक,"रेलवे बोर्ड ने 9 दिसंबर, 2024 के RKFL में इस बात के लिए 'हां' कह दी है. लेकिन यह 'हां' एक शर्त पर मंजूर हुई है - इस खास काम के लिए बनाई गई कंपनी (SPV) में ज़्यादातर हिस्सेदारी मुख्य सदस्य (रामकृष्ण) से जुड़ी होनी चाहिए. रामकृष्ण की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है." बयान में कहा गया, “जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पहिया परियोजना की स्थापना के लिए तमिलनाडु में 72.75 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, तथा परियोजना के लिए निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. शेड निर्माण सहित सिविल कार्य जारी है."
मंत्रालय ने कहा कि विक्रेता से मिली सूचना के अनुसार सभी मशीनों का ऑर्डर दे दिया गया है, तथा उनकी आपूर्ति मार्च, 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. “जानकारी के अनुसार, संयंत्र का निर्माण मार्च, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। रामकृष्ण के अनुरोध पर, रेलवे बोर्ड ने नमूना उद्देश्यों के लिए भुगतान के आधार पर 20 पहियों के जारी करने के लिए एक पत्र जारी किया है.”
11:58 PM IST