मल्टीबैगर स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट, रेलवे से मिला वर्क ऑर्डर, 1 साल में दिया 140% रिटर्न
Hind Rectifiers Share Price: शनिवार को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत में उछाल आया.
Hind Rectifiers Share Price: बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच सोमवार (23 सितंबर) को हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers) के शेयर में अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 856.65 रुपये पर पहुंच गया. शनिवार को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत में उछाल आया. बता दें कि शेयर ने एक साल में निवेशकों को 140% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Hind Rectifiers Order: ₹200 करोड़ का वर्क ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि Hind Rectifiers को शनिवार Indian Railways से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा किया जाएगा. बता दें कि हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers), जिसे हिरेक्ट के नाम से भी जाना जाता है, रेक्टिफायर इक्विपमेंट और सेमीकंडक्टर डिवाइस का अग्रणी निर्माता है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ऐसे किसानों को नहीं मिलेंगे 18वीं किस्त के ₹2 हजार, चेक करें कहीं आप तो नहीं इसमें
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कंपनी रेलवे एप्लीकेशन के लिए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है, जिसमें एसी इलेक्ट्रिक इंजन और एसी इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट शामिल हैं. अप्रैल 1958 में स्थापित, Hirect पावर सेमीकंडक्टर्स, पावर इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट के डेवलपमेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में विशेषज्ञता रखती है.
भारतीय रेलवे कंपनी का सबसे बड़ा ग्राहक बना हुआ है, इसकी वजह इसकी पुरानी प्रतिष्ठा और लोकोमोटिव और कोच में मजबूत तकनीकी पेशकश है. हालांकि, हिंद रेक्टिफायर्स प्राइवेट रोलिंग स्टॉक निर्माताओं के लिए नए उत्पाद विकास पर ध्यान केंद्रित करके और मौजूदा उत्पाद लाइनों के अपग्रेडेशन के माध्यम से इंडस्ट्रियल सेक्टर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करके विविधता ला रहा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 18वीं किस्त आने से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन, फिर नहीं मिल पाएगा मौका
Hind Rectifiers Share History: 2 साल में 240% रिटर्न
Hind Rectifiers एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में स्टॉक ने 140% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर 240% और 3 साल में 325 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1010.85 रुपये है, जो इसने 26 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 333.60 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,468.11 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- घर की छत पर बागवानी के लिए 75% अनुदान दे रही सरकार, जानें कैसे करें आवेदन
01:55 PM IST