BEL Dividend 2023: ये डिफेंस PSU स्टॉक दे रहा है 60% डिविडेंड; 5 साल में डबल कर चुका है दौलत; चेक करें रिकॉर्ड डेट
BEL Dividend 2023: डिफेंस सेक्टर की प्रमुख सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.
BEL Dividend 2023 (Representational)
BEL Dividend 2023 (Representational)
Dividend Stocks: डिफेंस सेक्टर की प्रमुख सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड (BEL Dividend 2023) का एलान किया है. कंपनी बोर्ड की शुक्रवार (17 मार्च 2023) को हुई बैठक में यह फैसला किया गया. PSU स्टॉक BEL (BEL Interim Dividend)ने निवेशकों को 2022-23 के लिए 60 फीसदी का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. बीते 5 साल में यह लॉर्ज कैप स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल का स्टॉक का रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है. हालांकि, बीते एक साल में शेयर में करीब 35 फीसदी की तेजी रही है.
BEL: 60% डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
BEL वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 60 पैसे प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड (BEL Dividend 2023) का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 60 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. Bharat Electronics Ltd ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट (Record Date) 25 मार्च 2023 है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान एलान के होने के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा. बता दें, कंपनी ने पिछले साल सितंबर मे 2:1 के अनुपात में बोनस दिया था.
BEL: 5 साल में 100% गिरावट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) के निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल का रिटर्न देखें, तो BEL में निवेशकों को 101 फीसदी का रिटर्न मिला है. 23 मार्च 2018 को शेयर का भाव 46.65 रुपये पर था. 16 मार्च 2023 को शेयर 92 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक BEL के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न है. जबकि बीते एक साल में शेयर करीब 34 फीसदी ज्यादा चढ़ गया है. BSE पर स्टॉक ने 15 सितंबर 2022 को 115 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया. वहीं, 28 मार्च 2022 को शेयर ने 67.82 रुपये पर एक साल का रिकॉर्ड लो बनाया है. सेल का मार्केट कैप 16 मार्च 2023 को करीब 68,463 करोड़ रुपये रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
09:48 PM IST