भागने वाले 2 दमदार Defence PSU Stocks, पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए कमाई का शानदार मौका
Mazagon Dock Shipbuilders: सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में बड़े करेक्शन के बाद फिर से मोमेंटम बनता दिख रहा है. ब्रोकरेज ने पोजिशनल आधार पर डिफेंस सेक्टर के 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
Best Defence PSU Stocks to BUY Now.
Best Defence PSU Stocks to BUY Now.
Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी 100 अंक से अधिक मजबूत होकर 24300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. अभी भी बाजार में रिकवरी के पूरे-पूरे संकेत नहीं है. इस वोलाटाइल मार्केट में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को स्टॉक पर फोकस करना चाहिए. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने दो सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह दी है. पहला स्टॉक Mazagon Dock Shipbuilders और दूसरा Bharat Electronics है.
Bharat Electronics Share Price Target
ब्रोकरेज ने Bharat Electronics के शेयर में पोजिशनल आधार पर खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 290 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में 283-288 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. पहला टारगेट 315 रुपए और दूसरा 341 रुपए का है. गिरावट आने पर 270 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 340 रुपए और लो 136 रुपए का है. इस स्टॉक ने नवंबर महीने में 277 रुपए और अक्टूबर महीने में 257 रुपए का लो बनाया था.
Mazagon Dock Share Price Target
ब्रोकरेज ने Mazagon Dock के शेयर में 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 4240 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 4099 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 4549 रुपए और दूसरा 4799 रुपए का है. नवंबर के महीने में 5 तारीख को स्टॉक ने 3986 रुपए का लो बनाया था. अक्टूबर महीने का लो 3852 रुपए का है. इस डिफेंस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 5860 रुपए है जो ऑल टाइम हाई भी है. 5 नवंबर को कंपनी ने Q2 रिजल्ट भी जारी किया है जो दमदार रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:57 AM IST