Defence PSU को मिला एक और ऑर्डर, टोटल ऑर्डर बुक ₹75000 करोड़ के पार; BUY के साथ मिला बड़ा टारगेट
डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bharat Electronics को 500 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर मिला है. FY25 में अब तक कंपनी को करीब 8200 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. टोटल ऑर्डर बुक 75000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है.
Best Defence PSU Stock.
Best Defence PSU Stock.
Defence PSU Stocks: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. यह मुख्य रूप से डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. इसके अलावा इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को यह रडार, कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स वारफेयर इक्विपमेंट्स प्रोवाइड करती है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह शेयर आज 297 रुपए (Bharat Electronics Share Price)पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 60%, एक साल में 110% और दो साल में 170% का धांसू रिटर्न दिया है.
FY25 में अब तक करीब 8200 करोड़ का ऑर्डर मिला
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Bharat Electronics ने 500 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इससे पहले कंपनी ने 7 अक्टूबर को ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी. उसके बाद से अब तक पिछले 1 महीने में यह ऑर्डर मिला है. FY25 में अब तक कंपनी को 8194 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है.
FY25 के लिए 25000 करोड़ के ऑर्डर का गाइडेंस
Q2 रिजल्ट के बाद मैनेजमेंट ने बताया था कि 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर उसका टोटल ऑर्डर बुक 74995 करोड़ रुपए का है. मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 25000 करोड़ के ऑर्डर का गाइडेंस जारी किया था जिसमें H1 में 7500 करोड़ और अब तक 8200 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. इस फिस्कल में मैनेजमेंट को अश्विनी रडार के लिए 2500 करोड़, MI-17 वारफेयर शूट के लिए 2000 करोड़, ATULYA को लेकर 2000 करोड़ और शक्ति फेज-4 को लेकर 2000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Bharat Electronics Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Bharat Electronics का शेयर 297 रुपए पर है. 10 जुलाई को स्टॉक ने 340 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. जुलाई के महीने में स्टॉक ने 281 रुपए का लो, अगस्त महीने में 285 रुपए का लो, सितंबर में 267 रुपए का लो, अक्टूबर में 257 रुपए का लो और नवंबर में अब तक 277 रुपए का लो बनाया था. HDFC सिक्योरिटीज ने इस हफ्ते इसे पिक ऑफ द वीक के तहत चुना है. अगले 6-9 महीने के लिए 317 रुपए का पहला और 338 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने 290 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 258-266 रुपए की रेंज में ADD करने की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:05 PM IST