Midcap Stocks: आ गई दमदार मिडकैप स्टॉक्स की लिस्ट, बढ़िया कमाई के लिए लगा सकते हैं दांव, ये हैं TGT
Midcap Stocks: आज SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऐसे ही छह शेयर चुने हैं, जो मजबूत बने हुए हैं और शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में आपके लिए अच्छा पैसा बना सकते हैं.
स्टॉक एक्सपर्ट्स ने चुने 6 Midcap Shares.
स्टॉक एक्सपर्ट्स ने चुने 6 Midcap Shares.
Midcap Stocks: बाजार में बढ़िया कमाई के लिए बढ़िया शेयर (Stocks to buy) चुनना पहली शर्त है. ऐसे शेयर जो आपको वॉलेटिलिटी के बावजूद अपने चार्ट और फंडामेंटल्स के दमपर आपको अच्छा रिटर्न दिला सकें. ऐसे बाजार में मिडकैप इंडेक्स (Midcap Index) पर दांव लगा सकते हैं. लेकिन कौन से शेयर आपके लिए बढ़िया रहेंगे, कहां कमाई होगी, किस लेवल पर खरीदना है, किस टारगेट प्राइस के लिए निवेश करना है, इसकी सलाह आपको स्टॉक एक्सपर्ट्स दे रहे हैं. आज SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऐसे ही छह शेयर चुने हैं, जो मजबूत बने हुए हैं और शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में आपके लिए अच्छा पैसा बना सकते हैं. आज के शेयर पिक आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और MOFSL की शिवांगी सारदा की ओर से आए हैं. आज के शेयरों में जिनके नाम शामिल हैं, वो हैं- Poly Medicure, KNR Constructions, Sansera Engineering, Aegis Logistics, West Coast Paper Mills और JBM Auto. एक्सपर्ट्स ने आपको टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी बताया है, जो आप नीचे देख सकते हैं.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Poly Medicure
फार्मा मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. कैनुला बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. सेगमेंट में ग्लोबली 10% मार्केट शेयर रखती है. 66% एक्सपोर्ट और 34% घरेलू बाजार में हिस्सा है. स्टॉक प्राइस 985 रुपये पर चल रहा है, इसे 1060 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- KNR Constructions
इंफ्रा स्टॉक है. कंपनी कुल साढ़े सात हजार किलोमीटर लंबा रोड बना चुकी है. 8100 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. कंपनी का टारगेट इस साल और 4-5 हजार करोड़ का ऑर्डर बुक करने का है. स्टॉक 271 रुपये के आसपास बना हुआ है, इसे 322 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलने की सलाह है.
TRENDING NOW
3. Long Term- Sansera Engineering
ऑटो कंपोनेंट सेगमेंट की बेहतरीन कंपनी है. पिछली तिमाही के नतीजे बढ़िया थे. मुनाफा 29% से ग्रो हुआ. मार्जिन 17% से बढ़ सकता है. ईवी में न्यू क्लाइंट एडिशन और ट्रैक्शन जोरों पर है. कंपनी 22% CAGR से ग्रो हो रही है. डिफेंस, एयरोस्पेस में बड़ा स्कोप है. अभी यह 738 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसका टारगेट प्राइस 957 रखना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Poly Medicure
Positional Term- KNR Constructions
Long Term- Sansera Engineering@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy pic.twitter.com/XEzt3bx12j
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Aegis Logistics
प्राइस और वॉल्यूम में बढ़ोतरी हुई है. वी शेप रिकवरी दिखा रहा है. डेली फ्रेम में बाइंग इंट्रस्ट बना है. पहला हर्डल कल के सेशन में पार कर लिया है. आज प्रॉफिटबुकिंग हुई है, लेकिन चार्ट पर स्ट्रक्चर अच्छा दिख रहा है. 385 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 380 के स्टॉपलॉस के साथ 400 के लेवल के लिए खरीद सकते हैं.
2. Positional Term- West Coast Paper Mills
पिछले तीन सालों से ये स्टॉक पांच गुना चढ़ चुका है. लगातार मोमेंटम बना हुआ है. कंपनी भी बहुत अच्छा है. टेक्निकली डेली फ्रेम पर 565 का सपोर्ट होता था, जिसको ये तीन बार से रेस्पेक्ट कर रहा है. अब बाइंग इंट्रस्ट दिख रहा है. फॉलोअप बाइंग भी गो रही है. अभी स्टॉक 526 के लेवल पर बना हुआ है. 500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 580 का टारगेट प्राइस लेकर चल सकते हैं.
3. Long Term- JBM Auto
लॉन्ग टर्म के लिए जेबीएम ऑटो. स्टॉक लगातार पांच हफ्तों से हायर लोज़ बना रहा है. इसमें लगातार वॉल्यूम दिख रहा है. मार्च की सीरीज में भी कैरी हो रहा है. सितंबर से अभी तक आउटपरफॉर्मेंस दिखी है. 590 के लेवल पर है अभी. इसे 560 के स्टॉपलॉस के साथ 620 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Aegis Logistics
Positional Term- West Coast Paper Mills
Long Term- JBM Auto@AnilSinghvi_ @shivangisarda @MotilalOswalLtd #StockToBuy pic.twitter.com/vSYBKJUNow
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:45 PM IST