Midcap Stocks: ऑटो एंसिलरी और केमिकल स्टॉक्स भरेंगे पोर्टफोलियो में दम, इन 6 मिडकैप शेयरों पर है एक्सपर्ट्स की नजर
Midcap Stocks: SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने ऐसे शेयर चुने हैं जो अपने परफॉर्मेंस के दम पर कमाई का बेहतर मौका दे सकते हैं. खासकर आज के शेयरों में ऑटो एंसिलरी और केमिकल शेयरों पर फोकस है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में बुधवार को काफी गिरावट देखी गई है. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के चलते घरेलू बाजार भी कमजोर हुआ है. डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर चल रहा है और बाजार में हैवीवेट शेयरों में गिरावट से भी सेक्टोरल इंडेक्स पर नुकसान देखा गया है. ऐसे में निवेशकों के लिए सही शेयर खरीदने की चुनौती है. ऐसे में मिडकैप शेयरों में दांव लगाया जा सकता है. SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने ऐसे शेयर चुने हैं जो अपने परफॉर्मेंस के दम पर कमाई का बेहतर मौका दे सकते हैं. खासकर आज के शेयरों में ऑटो एंसिलरी और केमिकल शेयरों पर फोकस है. आज के शेयरों में Triveni Turbine, Universal Cables, Kirloskar Oil, SPIC, Nocil और SKF India का नाम शामिल है. ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता और ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस जान सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Triveni Turbine
शॉर्ट टर्म के लिए त्रिवेणी टर्बाइन को चुना है. कंपनी टर्बाइन बनाने के बिजनेस में है. फंडामेंटली भी काफी स्ट्रॉन्ग है. 100 मेगावॉट तक के टर्बाइन बनाती है. 30 मेगावाट तक के कारोबार में मार्केट लीडर है. 21% तक का ROC देती है. टेक्निकल चार्ट पर इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर का पैटर्न दिख रहा है. स्टॉक 303 रुपये पर ट्रेड करता है. इस लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. टारगेट प्राइस 350/375 का लेवल रखकर चल सकते हैं. 280 का स्टॉपलॉस रखना होगा.
TRENDING NOW
2. Positional Term- Universal Cables
मिड टर्म के लिए यूनिवर्सल केबल्स को खरीदने की सलाह है. एमपी बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. हाई वोल्टेज केबल बनाने वाली लीडर है. हाईटेक्निकली स्ट्रॉन्ग बुल रन में है, हायर लो हायर हाई का सीक्वेंस बन रहा है. शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर चल रहा है. स्टॉक अभी 383 के आसपास चल रहा है. 365-360 तक डिप मिलता है तो और खरीद सकते हैं. 450/480 का टारगेट प्राइस रहेगा. 330 का स्टॉपलॉस रहेगा.
3. Long Term- Kirloskar Oil
लॉन्ग टर्म के लिए किर्लोस्कर इंजन ऑयल को चुना है. भारत में इंडस्ट्रियल इंजन की बड़ी मैन्यूफैक्चरर है. 100 करोड़ रुपये का व्यय है. इस साल डिफेंस सेक्टर के साथ एग्रीमेंट किया है. अभी स्टॉक 323 के लेवल पर चल रहा है. टेक्निल चार्ट अच्छा है. लगातार अपट्रेंड बना हुआ है, लंबे कंसॉलिडेशन के बाद अपसाइड के साथ ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है. 450 का टारगेट लेकर खरीद सकते हैं. 280 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 22, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Triveni Turbine
Positional Term- Universal Cables
Long Term- Kirloskar Oil@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StocksToBuy pic.twitter.com/Vm3wnq2UV1
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Southern Petrochemical Industries Corporation
शॉर्ट टर्म पिक SPIC है. अभी यह 66 रुपये के आसपास चल रहा है. लेकिन ये स्टॉक काफी फास्ट मूव करता है. कंपनी की खास बात उसकी बढ़िया परफॉर्मेंस है. एसए मोतिया ग्रुप की कंपनी है. यूरिया और नाइट्रोजंस और केमिकल फर्टिलाइजर बनाती है. इसमें TITCO की भी शेयरिंग है. फंडामेंटल्स भी स्ट्रॉन्ग हैं. पिछले तीन सालों में प्रॉफिट की CAGR 38% रही है. कर्ज को कम किया है. इसे 65 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 75/79 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
2. Positional Term- Nocil
मीडियम टर्म के लिए देश की सबसे बड़ी रबर केमिकल मैन्यूफैक्चरर कंपनी है- नोसिल. मफतलाल ग्रुप की कंपनी है. इसे ऑटो एंसिलिरी की एंसिलिरी कंपनी कह सकते हैं. टायर मैन्युफैक्चरर्स और रबर प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए भी रबर केमिकल बनाती है. कंपनी के अच्छे-खासे ब्रांड हैं. फंडामेंटल्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं. कुछ जाने-माने इन्वेस्टर्स हैं इसमें. स्टॉक में अच्छा-खासा करेक्शन हुआ है. 227 के लेवल पर चल रहा है. 210 का लेवल सपोर्ट की तरह काम कर रहे हैं. 250 के टारगेट के लिए खरीदकर चलने की सलाह है. स्टॉपलॉस 220 पर रहेगा.
3. Long Term- SKF India
ऑटो एंसिलरी पर अभी बड़ा फोकस है. अगले साल सबसे टॉप के सेक्टरों में शामिल रह सकता है. इसी सेक्टर से SKF India को चुना है. MNC है. कंपनी में FIIs और DIIs दोनों की मिलकर 30% शेयरहोल्डिंग है. रोलर बेयरिंग. ल्यूब्रिकेंट्स वगैरह में लीडिंग कंपनी है. कंपनी के रिजल्ट भी जबरदस्त रहे हैं. पिछले चार तिमाहियों से लगातार 100 करोड़ से ज्यादा कमा रही है. अभी स्टॉक 4408 के आसपास चल रहा है. अच्छा सपोर्ट लेवल बना हुआ है. टारगेट प्राइस 4950/5130 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 22, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Southern Petrochemical Industries Corporation
Positional Term- Nocil
Long Term- SKF India@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/5A69Qzya4Q
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये Zee Business के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:37 PM IST