सबसे बड़े SME IPO पर लगा ब्रेक, शिकायतों के बाद टला रोसमेरटा डिजिटल का इश्यू, 206 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
अब तक का सबसे बड़ा SME IPO पर ब्रेक लग गया है. SME कंपनी रोसमेरटा डिजिटल का IPO रुका है. 18 नवंबर को IPO खुलना था इश्यू. इस आईपीओ से कंपनी की करीब 206 Cr रु जुटाने की योजना थी. कंपनी ने कहा खराब मार्केट कंडीशन देखकर टाला है.
Rosmerta Digital Services IPO: स्मॉल मीडियम इंटरप्राइज (SME) का अब तक का सबसे बड़ा IPO पर ब्रेक लग गया है. SME कंपनी रोसमेरटा डिजिटल के IPO पर बाजार नियामक सेबी ने रोक लगा दी है. इस इश्यू को 18 नवंबर को खुलना था लेकिन, कंपनी के खिलाफ शिकायतों के बाद ये इश्यू टल गया है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि बाजार की खराब परिस्थिति को देखकर आईपीओ को टाला गया है. आपको बता दें कि आईपीओ के जरिए रेसमेरटा डिजिटल की करीब 206 Cr रु जुटाने की योजना थी.
Rosmerta Digital Services IPO: 18 नवंबर को खुलने वाला था IPO
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का आईपीओ 18 नवंबर को खुलने वाला था और 21 नवंबर को बंद होगा. इसके लिए मूल्य दायरा 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ पूर्णत: 140.36 लाख के नए शेयर पर आधारित होगा. इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) नहीं है. कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई मंच पर लिस्टेड होंगे. रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (आरटीएल) की सब्सिडियरी कंपनी है.
Rosmerta Digital Services IPO: 183% बढ़ा रेवेन्यू, 53 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट
रोसमेर्टा डिजिटल के रेड हेरिंग प्रोसपेक्ट्स (RHP) के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू 183 फीसदी बढ़ा है. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 का नेट प्रॉफिट 553 फीसदी बढ़ा है. कंपनी इश्यू द्वारा जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल मुंबई में ऑफिस स्पेस खरीदने के लिए कैपेक्स का वित्तपोषण, देश के अलग-अलग हिस्से में में गोदामों, प्रोटोटाइप कार्यशालाओं और अनुभव केंद्रों की स्थापना करना है. इसके अलावा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा. साथ ही कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना है.
TRENDING NOW
रेसमेर्टा डिजिटल के आईपीओ के लिए नरनोलिया फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमेट लीड मैनेजर्स हैं. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रिजस्ट्रार हैं. स्पीड X सिक्युरिटीज आईपीओ का मार्केट मेकर है.
08:56 PM IST