Midcap Stocks to Buy: मिडकैप शेयर करा सकते हैं दमदार कमाई, जानें किन स्टॉक्स पर हैं Buy Call, देखें TGT भी
Midcap Stocks to Buy: तीसरी तिमाही के नतीजों के दम पर कई शेयरों के फंडामेंटल्स मजबूत दिख रहे हैं. वहीं बाजार में गिरावट के चलते कई शेयरों में करेक्शन भी आया है. ऐसे में अभी कई शेयरों पर Buying Call आ रही है.
SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने चुने ये 6 स्टॉक्स.
SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने चुने ये 6 स्टॉक्स.
Midcap Stocks to Buy: बाजार में वॉलेटिलिटी के बीच मिडकैप इंडेक्स पर आप अपना दांव लगा सकते हैं. तीसरी तिमाही के नतीजों के दम पर कई शेयरों के फंडामेंटल्स मजबूत दिख रहे हैं. वहीं बाजार में गिरावट के चलते कई शेयरों में करेक्शन भी आया है. ऐसे में अभी कई शेयरों पर Buying Call आ रही है. आज के SPL Midcap Stocks में Gujarat Pipavav Port Ltd, Praj Industries, JK Paper, Surya Roshni, Mrs. Bectors Food Specialities और KPIT Technologies शेयर शामिल हैं. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और JM फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता आपको टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस बताया है, नीचे देख सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Gujarat Pipavav Port Ltd
शॉर्ट टर्म के लिए गुजरात पीपावव को चुना है. आउटपरफॉर्मिंग स्टॉक है. रिजल्ट्स और फंडामेंटल्स दोनों ही बहुत बढ़िया हैं. पिछली तिमाही दमदार रही थी. रिटर्न नंबर अच्छे हैं. अभी यह 107 के लेवल पर है. टारगेट प्राइस 118 पर रहेगा. 101 का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह रहेगी.
2. Positional Term- Praj Industries
ग्रीन कंपनी है. शुगर, एथेनॉल, मशीनरी में बड़ा नाम है. 1985 से काम कर रही है. प्रमोटर बैकग्राउंड मजबूत है. फंडामेंटल्स भी अच्छे हैं. FIIs, DIIs लगभग 25% की हिस्सेदारी रखते हैं. डेट भी न के बराबर है. तीसरी तिमाही के नतीजे बहुत दमदार रहे हैं. 462 के लेवल से करेक्ट हुआ है, बाइंग की कॉल है अभी. अभी शेयर 354 के लेवल पर चल रहा है. 390 का टारगेट रहेगा. 336 का स्टॉपलॉस रहेगा.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
3. Long Term- JK Paper
फेवरेट स्टॉक रहा है. कंपनी ने गजब की ग्रोथ दिखाई है. सेगमेंट में बड़ा ब्रांड है. ओवरऑल बढ़िया ग्रोथ है. डेट है तो स्ट्रॉन्ग क्रेडिट रेटिंग है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 31% के लगभग है. नेट प्रॉफिट मार्जिन 13-14% की है. डिविडेंड यील्ड डेढ़ पर्सेंट की है. पिछले पांच सालों में प्रॉफिट की CAGR 27-28% की ग्रोथ है. पेपर कॉस्ट भी बढ़ा है. प्रॉफिट भी डबल हुआ है. FIIs ने अपनी शेयर की हिस्सेदारी बढ़ाई है. शेयर अभी 393 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसका टारगेट प्राइस 450/465 रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 1, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Gujarat Pipavav Port Ltd
Positional Term- Praj Industries
Long Term- JK Paper@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/wIcK2lhgnt
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Surya Roshni
कैपेक्स थीम के लिहाज से सूर्या रोशनी को चुना है. 3600 करोड़ का मार्केट कैप है. आने वाले साल में टॉपलाइन 10,000 करोड़ 500 करोड़ का स्टॉक 684 रुपये के आसपास चल रहा है. टारगेट प्राइस 750 तक रहेगा.
2. Positional Term- Mrs. Bectors Food Specialities
कंपनी का स्टॉक अभी 508 के आसपास चल रहा है. मार्केट कैप लगभग 3,000 करोड़ का है. टॉपलाइन में 30-35% ग्रोथ दिख सकती है. आने वाले तीन सालों में 300 करोड़ के कैपेक्स की तैयारी कर रही है. स्टॉक में लिस्टिंग के बाद करेक्शन आया था. अभी बढ़िया बेस बना है. इसमें टारगेट प्राइस 600 रुपये तक का रहेगा. फंडामेंटली फेयर वैल्यू 700 रुपये के ऊपर दिख रहा है.
3. Long Term- KPIT Technologies
लॉन्ग टर्म के लिए KPIT Tech को चुना है. बड़ा स्ट्रक्चरल ट्रेल विंड देखने को मिला है ऑटोमोबिल सेक्टर में. कंपनी इसमें लीडर है. करंट में 16-17% का मार्जिन आता है, गाइडेंस में 18.5-19% का दिया है. स्टॉक में बढ़िया बेस बन रहा है 800 के लेवल पर. स्टॉक अभी 837 के आसपास है. 1050/1100 का टारगेट प्राइस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 1, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Surya Roshni
Positional Term- Mrs. Bectors Food Specialities
Long Term- KPIT Technologies@AnilSinghvi_ #StockToBuy @AshishChatur pic.twitter.com/gHErZqV7v0
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:07 PM IST