Midcap Stocks: ये मिडकैप शेयर पोर्टफोलियो का बढ़ाएंगे वजन, एक्सपर्ट्स ने खरीदने की दी सलाह, चेक कर लें TGT
Midcap Stocks: SPL Midcap Stocks में आज एक्सपर्ट्स ने चुने हैं ऐसे 6 मिडकैप शेयर, जो आपकी शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में कमाई करा सकते हैं.
Midcap Stocks: नतीजों का सीजन चल रहा है, ऐसे में कंपनियों के शेयरों में अच्छी हलचल देखी जा रही है. साथ ही कई सेक्टरों के आउटलुक को भी देखते हुए बाजार में शेयर अपसाइड मूव का पोटेंशियल देख रहे हैं. SPL Midcap Stocks में आज एक्सपर्ट्स ने चुने हैं ऐसे 6 मिडकैप शेयर, जो आपकी शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में कमाई करा सकते हैं. स्टॉक की परफॉर्मेंस और कंपनी की फंडामेंटल्स को देखते हुए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता और SMIFS के शरद अवस्थी ने आपके लिए 6 बेहतरीन मिडकैप शेयर चुने हैं, नीचे टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस के साथ बाकी डीटेल्स दी गई हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Sunflag Iron
अभी यह स्टॉक 140 रुपये के आसपास चल रहा है. इस स्टॉक ने स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिया है. क्लासिकल C वेव में 5th इम्पल्स मूव का ब्रेकआउट दिख रहा है, जिसका कंजर्वेटिव साइड पोजीशनल टारगेट 215/220 का है. लेकिन शॉर्ट टर्म के लिए 175 का टारगेट रहेगा. क्लोजिंग बेसिस पर 130 रुपये पर स्टॉपलॉस रखना है.
2. Positional Term - Kabra Extrusions
मिड टर्म के लिए काबरा एक्सट्रूज़न को चुना है. 537 के आसपास स्टॉक चल रहा है. चार्ट पर स्टॉक ऑल टाइम हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट आता दिखा. लॉन्ग टर्म चार्ट काफी मजबूत दिख रहा है. आगे और अच्छी तेजी बनती दिख सकती है. 620/650 का टारगेट दिख सकता है. 500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना है.
3. Long Term- Siyaram Silk
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स हैं. 29% रिटर्न ऑन कैपिटल इंप्लॉयड है. 24%रिटर्न ऑन इक्विटी है. ये सेक्टर एक-डेढ़ साल के कंसॉलिडेशन के बाद मोमेंटम पिक कर रहा है. इस सेक्टर में लीडरशिप वापस आती दिख सकती है. इस स्टॉक में एक तेजी के बाद कंसॉलिडेशन देखने को मिली. डेली चार्ट पर अब हेड एंड शोल्डर पैटर्न विजिबल है, जहां जल्दी ही ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है. करंट लेवल 567 के आसपास है. इसे 800 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं. 500 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- Sunflag Iron
Positional Term - Kabra Extrusions
Long Term- Siyaram Silk@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/pUmJZvLuVp
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- NLC India
शॉर्ट टर्म के लिए नवरत्न कंपनी को चुना है. अगले 2-3 सालों में अपनी पॉवर कैपेसिटी को बड़े स्तर पर बढ़ाने की कोशिश करेगी, जोकि 6,000 से 17-18,000 मेगावॉट तक चली जाएगी. यह स्टॉक अभी 77 रुपये के आसपास चल रहा है. इसे 104 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
2. Positional Term - Chemplast Sanmar
कंपनी कॉस्टिक सोडा, सीपीवीसी की बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है. फेयरफैक्स की होल्डिंग है. कंपनी ने पिछले डेढ़-दो सालों में 1,000 करोड़ का कैपेक्स किया है और अगले दो सालों में 700-800 करोड़ का कैपेक्स करेगी, ऐसी उम्मीद है. रिटर्न रेशियो भी मजबूत रहना चाहिए. डेट भी कम कर सकता है. स्टॉक 446 के आसपास चल रहा है. टारगेट प्राइस 600 रुपये पर रहेगा.
3. Long Term- CarTrade Tech
ऑटो कंपनी है. काफी टाइम से नॉनपरफॉर्मिंग रही है. लेकिन कंपनी का डाइवर्सिफाइड बेस है और कंपनी का कंबाइंड रेवेन्यू स्ट्रक्चर है, वो आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ और एक्विटिविटी स्ट्रॉन्ग रहेगी. कंपनी श्रीराम ऑटोमॉल के साथ ऑक्शन का बिजेसन डेवलप कर रहे हैं, वो भी बढ़िया निकल सकता है. इस तिमाही के नतीजों में सुधार देखने को मिला है. तो इस वित्त वर्ष के फाइनल नतीजों बढ़िया ग्रोथ दिख सकता है. कंपनी की री-रेटिंग भी बेहतर हो सकती है. अभी यह 492 के आसपास चल रहा है. इसे 750 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चलने की सलाह होगी.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- NLC India
Positional Term - Chemplast Sanmar
Long Term- CarTrade Tech@AnilSinghvi_ @sharad_avasthi #StocksToBuy #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/x3DA2K9c0w
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:54 PM IST