Midcap Stocks में और आएगा उछाल, शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म में इन 3 शेयरों में बनेगा पैसा; जानें पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में फिर से तेजी है. एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks: इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन मिडकैप इंडेक्स में तेजी है. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स इस समय 36350 के पार ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है. बीते 3 महीने से मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी है. इंडेक्स में अब तक करीब 18 फीसदी की तेजी आई है. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. जानिए इनके लिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
RPG Life Sciences Share Target Price
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए आरपीजी लाइफ साइंसेज (RPG Life Sciences Share Price) को चुना है. यह शेयर 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 950 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. वैल्युएशन आकर्षक है. कंपनी जीरो डेट वाली है. फार्मा सेक्टर का यह आउट परफॉर्मर रहा है. इसके लिए अगले 9-12 महीने का टारगेट प्राइस 1070 और 1090 रुपए का दिया गया है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब ढ़ाई फीसदी और तीन महीने में 28 फीसदी का उछाल आया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- LT Foods
Positional Term- Vinyl Chemicals
Long Term- RPG Life Sciences@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/e7r5BDcrcy
Vinyl Chemicals Share Target Price
मीडियम टर्म के पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने विनाइल केमिकल्स (Vinyl Chemicals Share Price) को निवेशकों के लिए चुना है. स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर का यह स्टॉक 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 508 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 952 रुपए का है. ऊपरी स्तरों से इसमें अच्छा करेक्शन आया है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 560 रुपए है. एक हफ्ते में आधे फीसदी और एक महीने में स्टॉक में करीब 10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
LT Foods Share Target Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने एलटी फूड्स ( LT Foods Share Price) को चुना है. यह शेयर 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 130 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 138 रुपए और लो 77 रुपए है. कंपनी का फंडामेंटल ठीक है. कोरोना के समय यह 200 करोड़ सालाना कमाती थी जो अब बढ़कर सवा चार सौ करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. 1-3 महीने का टारगेट 140/145 रुपए का दिया गया है. 125 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:47 PM IST