इस साल दूसरा BONUS, मल्टीबैगर Solar Stock में खरीद की सलाह; 5 साल में दिया 11000% रिटर्न
Solar Stocks to BUY: केपीआई ग्रीन एनर्जी ने इस साल दूसरा बोनस देने का फैसला किया है. बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इस मल्टीबैगर स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश है. Q2 में दमदार प्रदर्शन के बाद खरीद की सलाह दई गई है.
Best Solar Stocks to BUY in 2024.
Best Solar Stocks to BUY in 2024.
Solar Stocks to BUY: सोलर एनर्जी की दिग्गज कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने पिछले हफ्ते फिर से बोनस देने का ऐलान किया. बोर्ड ने 1:2 यानी हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है. पिछले दो सालों में कंपनी ने तीसरा और साल 2024 का दूसरा बोनस जारी किया है. इस खबर का शेयर पर पॉजिटिव असर देखा जा रहा है. कमजोर बाजार में यह 3% की तेजी के साथ 775 रुपए पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज इस मल्टीबैगर स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं और बड़े टारगेट के साथ BUY की भी सलाह दी है. इस स्टॉक ने 5 साल में 11000% से अधिक रिटर्न दिया है.
KPI Green Energy Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने KPI Green Energy के शेयर को सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद राइजिंग स्टार के तौर पर चुना है BUY की रेटिंग दी है और 939 रुपए का टारगेट दिया गया है. पिछले हफ्ते के क्लोजिंग के मुकाबले यह 25% ज्यादा है. 12 अगस्त को स्टॉक ने 1116 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वर्तमान में यह शेयर उस भाव से 35% करेक्ट हो चुका है. नवंबर के महीने में 745 रुपए का लो बनाया है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क कम है. पिछले 3 महीने में शेयर ने 21% का करेक्शन आया है. इस साल अब तक 63%, एक साल में 105%, 2 साल में 470%, 3 साल में 2130% और 5 साल में 11000% से अधिक रिटर्न दिया है.
KPI Green Energy पर ब्रोकरेज क्यों बुलिश?
ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 में केपीआई ग्रीन एनर्जी रेवेन्यू/EBITDA/PAT में सालाना आधार पर 67.2%/87.9%/101.0% का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY25 की पहली छमाही के प्रदर्शन की बात करें तो सालाना आधार पर रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 69.1%/78.9%/84.1% का ग्रोथ आया है. कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहने की उम्मीद है. एग्जीक्यूशन ट्रैक अच्छा है और रॉ मटीरियल की कीमत में कमी का फायदा मिला है. सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 2409 MW का है. इसमें IPP सेगमेंट का ऑर्डर 1261 MW है. 1500 MW के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. FY30 तक मैनेजमेंट ने 10 GW का पावर एग्जीक्यूट करने का गाइडेंस जारी किया है जो काफी अग्रेसिव है.
KPI Green Energy Bonus History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KPI Green Energy एक पावर जेनरेशन कंपनी है जो मुख्य रूप से सोलर पावर सेगमेंट में काम करती है. इसके अलावा यह विंड पावर में भी काम करती है. 2008 में कंपनी की स्थापना हुई थी और जुलाई 2021 में इसकी लिस्टिंग हुई. यह IPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और CPP यानी कैप्टिव पावर प्रोड्यसर के लिए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करती है. अब तक 3 बार बोनस का ऐलान किया जा चुका है. जनवरी 2023 में कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस दिया था. फरवरी 2024 में 1:2 यानी 2 शेयर पर 1 शेयर का बोनस दिया था. अब फिर से 1:2 के अनुपात में बोनस जारी करने का फैसला बोर्ड ने लिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:42 PM IST