ये 3 बेहतरीन Midcap Stock दौड़ने को हैं तैयार, जानिए एक्सपर्ट का कमाई वाला टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Stock: एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए आज Orient Cement, Spandana Sphoorty और TTK Prestige को चुना है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने खरीदारी को लेकर क्या सलाह दिया और टारगेट प्राइस क्या है.
Midcap Stock: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी है और सेंसेक्स ने 66 हजार का आंकड़ा पार किया. मिडकैप इंडेक्स पर आज दबाव है, हालांकि इसका आउटलुक मजबूत है. एक्सपर्ट गिरावट में खरीदारी का मौका बता रहे हैं. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों में निवेश की सलाह दी है. लॉन्ग टर्म के लिए Orient Cement, मीडियम टर्म के लिए Spandana Sphoorty और शॉर्ट टर्म के लिए TTK Prestige में निवेश की सलाह है.
Orient Cement
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement Share Price) में निवेश की सलाह दी है. यह शेयर 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 143 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. टारगेट प्राइस 178 रुपए का दिया गया है. 52 वीक का हाई 149 रुपए और लो 104 रुपए है. टारगेट प्राइस बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले 27 फीसदी से ज्यादा है. यह मिड साइज सीमेंट कंपनी है. 9 मिलियन टन की कैपेसिटी है. कंपनी का एक्सपैंशन प्लान है और इन्फ्रा सेक्टर से उठी मांग से मजबूती मिल रही है. FY2024 मजबूत रहने का अनुमान है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 13, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- TTK Prestige
Positional Term- Spandana Sphoorty
Long Term- Orient Cement@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy pic.twitter.com/O2X8LIXGyq
Spandana Sphoorty
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्पंदन स्फूर्ति (Spandana Sphoorty Share Price)को चुना है. यह एक माइक्रो फाइनेंसिंग कंपनी है. यह स्टॉक 4.4 फीसदी की गिरावट के साथ 726 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 765 रुपए का 52 वीक का हाई भी बनाया. अगले 6-9 महीने के लिए 847 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 12 जुलाई क्लोजिंग के मुकाबले करीब 15 फीसदी ज्यादा है. FY2023 का प्रदर्शन शानदार रहा. FY2025 तक 32 फीसदी का CAGR ग्रोथ लोन बुक में संभव है.
TTK Prestige
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
शार्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige Share Price) में निवेश की सलाह दी है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 765 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1050 रुपए और लो 652 रुपए है. एक्सपर्ट का टारगेट प्राइस अगले 1-3 महीने के लिए 779 रुपए का है. आने वाली तिमाही के रिजल्ट मजबूत रहने के अनुमान है. मार्जिन में सुधार की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:26 PM IST