₹133 पर जाएगा यह Navratna PSU Stock, 48% से ज्यादा रिटर्न के लिए करें BUY
Navratna PSU Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ने NBCC के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. अपने हाई से यह शेयर 35% करेक्टेड है. वर्तमान स्तर से यह 50% के करीब रिटर्न दे सकता है.
NBCC Share Price Target.
NBCC Share Price Target.
Navratna PSU Stocks to BUY: सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज सरकारी कंपनी NBCC ने इसी हफ्ते सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज इस नवरत्न कंपनी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है. इस स्टॉक के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर BUY कर दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 90 रुपए (NBCC Share Price) पर है. ब्रोकरेज का टारगेट इस स्तर से करीब 50% ज्यादा है.
NBCC का ग्रोथ गाइडेंस मजबूत
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी रहा लेकिन मार्जिन पर दबाव के कारण नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई. ऑर्डर बुक में सुधार आया है. मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 13000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू और 5.5–6% के EBITDA मार्जिन का गाइडेंस जारी किया है जो इस स्टॉक को अट्रैक्टिव बनाता है. इसके अलावा रियल एस्टेट असेट्स का मोनेटाइजेशन, ऑर्डर इनटेक और एग्जीक्यूशन में भी सुधार देखा जा रहा है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए रेटिंग को HOLD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है.
NBCC Share Price Target
ब्रोकरेज ने NBCC शेयर के लिए 133 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 90 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट 48% ज्यादा है. यह शेयर डाउनट्रेंड में चल रहा है. 28 अगस्त को स्टॉक ने 140 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. वहां से यह 35% करेक्ट हो चुका है. जनवरी के महीने में इस स्टॉक ने 79 रुपए का लो बनाया था जो इस साल का न्यूनतम स्तर है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड नजर आ रहा है.
NBCC Q2 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NBCC प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन यानी (EPC) और रियल एस्टेट तीनों सेगमेंट में काम करती है. यह देश की लीडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. सितंबर तिमाही में NBCC का नेट प्रॉफिट 52.8% उछाल के साथ 125.1 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में यह 107 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 19.4% उछाल के साथ 2458.7 करोड़ रुपए रहा जो जून तिमाही में 2144 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 4.6% उछाल के साथ 100 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 4.6% से घटकर 4.1% पर आ गया. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 29 पैसे से बढ़कर 45 पैसे पर पहुंच गई जो जून तिमाही में 39 पैसे थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:42 AM IST