Navratna कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में जोरदार तेजी; 1 साल में दिया 90% रिटर्न
Navratna Company: नवरत्न कंपनी NBCC को 600 करोड़ रुपए का डबल ऑर्डर मिला है. शेयर में जोरदार एक्शन है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 90% का रिटर्न दिया है.
Navratna Company NBCC Bags Order.
Navratna Company NBCC Bags Order.
Navratna Company: नवरत्न कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड को महाराष्ट्र में 600 करोड़ रुपए का दो ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी HSCC Ltd को नेशनल हेल्थ मिशन महाराष्ट्र से कुल 599.35 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसमें एक ऑर्डर 259.35 करोड़ रुपए का है, जबकि दूसरा ऑर्डर 340 करोड़ रुपए का है. करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 103 रुपए पर कारोबार कर रहा है. एक साल में स्टॉक ने 90% का रिटर्न दिया है.
NBCC Order Details
NBCC की सब्सिडियरी को जो ऑर्डर मिला है उसमें एक बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना की स्थापना और संचालन से जुड़ा है, जो 259.35 करोड़ रुपए का है. दूसरा ठेका महाराष्ट्र के जालना, रत्नागिरी, बारामती और धाराशिव जिलों में ट्रंकी आधार पर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी यूनिट (रेडियोथेरेपी यूनिट) की स्थापना करने का है। यह ठेका 340 करोड़ रुपए का है.
NBCC Order Books
NBCC सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी है. 1960 में इस कंपनी की स्थापना भारत सरकार की तरफ से की गई थी. वर्तमान में इसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी PMC यानी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करती है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 84400 करोड़ रुपए का है. इसमें स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी को 70400 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
NBCC Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY24 में कंपनी को 23500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. FY25 में 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी को 28100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. यह शेयर 103 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. 28 अगस्त को स्टॉक ने 140 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. पिछले दो हफ्ते में शेयर में 15% की तेजी आई है. इस साल अब तक शेयर में 85% और एक साल में 90% का रिटर्न दिया है.
03:14 PM IST