रेस लगाने को तैयार 3 शानदार Midcap Stocks, जानें शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट का टारगेट और Stoploss
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में आज तेजी देखी जा रही है. इस समय स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. 20% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट क्या है.
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप स्टॉक्स में हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखी जा रही है. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 40600 के पार कारोबार कर रहा है. बाजार इस समय एक रेंज में कारोबार कर रहा है. ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग और निचले स्तर पर खरीदारी की जा रही है. स्टॉक्स स्पेसिफिक एक्शन दिख रहा है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना. आइए टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Macrotech Developers Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स को चुना है. यह शेयर एक चौथाई पीसदी की गिरावट के साथ 790 रुपए (Macrotech Developers Share Price Today)के स्तर पर है. इस स्टॉक के लिए 760 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 870 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस शेयर ने कारोबार के दौरान 824 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 11 फीसदी ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2023
पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- HUDCO
Positional Term- CDSL
Long Term- Macrotech Developers @AnilSinghvi_ @tapariachandan @MotilalOswalLtd #StockToBuy pic.twitter.com/ZRtdZSznzW
CDSL Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने CDSL को चुना है. डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1350 रुपए (CDSL Share Price Today) के स्तर पर है. इस स्टॉक को 1340-1350 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 1310 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 1420 रुपए का टारगेट दिया गया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 8 फीसदी ज्यादा है.
HUDCO Share Price Target
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने HUDCO को चुना है. इस शेयर में बुधवार को जबरदस्त तेजी दिखी. 5 फीसदी के उछाल के साथ यह शेयर 88 रुपए (HUDCO Share Price Target) पर है. कारोबार के दौरान 91.75 रुपए के न्यू 52 वीक हाई पर है. इस स्टॉक को 88-89 रुपए के रेंज में खरीदें. 84.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 100 रुपए तक का टारगेट संभव है. यह बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले 18-20 फीसदी तक ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:15 PM IST