बाजार की धुआंधार तेजी में बरसेगा मुनाफा! इन 3 Midcap Stocks में लगा दें पैसा
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Sep 12, 2024 04:08 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को एक बार फिर से धुआंधार तेजी दिखा दी. बाजार में आज एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखाई दी. सेंसेक्स पहली बार 83,000 के लेवल के पार निकला तो निफ्टी पहली बार 25,400 के पार गया था. मिडकैप इंडेक्स भी आज 59,697 के अपने नए रिकॉर्ड हाई पर गया. मिडकैप शेयरों में आज ताबड़तोड़ तेजी देखी गई. ऐसे में मिडकैप इंडेक्स से शानदार शेयरों में कमाई का मौका है.
1/4
Midcap Stocks to BUY
बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के चलते स्टॉक्स में भरपूर एक्शन है और निवेश के मौके भी बन रहे हैं. मिडकैप इंडेक्स से भी आपको तगड़े स्टॉक्स की रेकमेंडेशन आ रही है, जहां आप निवेश कर सकते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आप कहां पैसे लगा सकते हैं, ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी की ओर से 3 बेहतरीन मिडकैप Picks आ रहे हैं. आप नीचे बताए गए 3 शेयरों में खरीदारी करके चल सकते हैं.
2/4
Long Term- Amber Enterprises
लंबी अवधि के लिए पैसा लगाना है तो सिद्धार्थ सेडानी ने Amber Enterprises में पैसा लगाने की सलाह दी है. 9-12 महीनों के लिहाज से आपको 5,553 का टारगेट प्राइस रखा है. मौजूदा भाव 4,456 रुपये के आसपास चल रहा है. मेक इन इंडिया के लिहाज से मजबूत स्ट्रॉन्ग है. RoE 15% पर है. मोबिलिटी सेगमेंट से कंपनी की आय डबल हो सकती है. कैपेक्स 350 करोड़ है. 76% CAGR से अर्निंग में ग्रोथ दिख सकती है.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term-HG Infra
पोजीशनल टर्म के लिहाज से HG Infra में खरीदारी की सलाह है. 3 से 6 महीनों के लिए टारगेट 1708 का रहेगा, स्टॉक अभी 1520 के आसपास चल रहा है. ग्राम सड़क योजना को अभी मंजूरी मिली है, इसमें 70,000 करोड़ का अलोकेशन हुआ है. इससे इस कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है. RoE 19% के करीब है. ऑर्डरबुक 15,600 करोड़ का है. मैनेजमेंट का कहना है कि FY25 में ये 11 से 12,000 करोड़ से बढ़ सकता है.
4/4