गिरावट वाले बाजार में कमाई के लिए 3 दमदार Midcap Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Midcap Stocks to Buy: मिडकैप शेयर में लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली जारी है. आज इंडेक्स में 1000 अंकों से अधिक गिरावट है. एक्सपर्ट ने इस गिरावट में 3 बेहरीन मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है.
Midcap Stocks to Buy: मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट है. बाजार इस समय रेंज बाउंड नजर आ हा है. मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो पिछले तीन कारोबारी सत्रों से यहां प्रॉफिट बुकिंग हावी है. आज निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1000 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में कई सारे स्टॉक्स में करेक्शन हुआ और वहां खरीदारी का मौका बन रहा है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
CAMS Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद CAMS है. यह शेयर करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ 3080 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 3242 रुपए का रिकॉर्ड हाई भी बनाया है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने 3600 रुपए का टारगेट और 3000 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह असेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए ट्रांसफर एजेंसी के तौर पर काम करती है. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी और इस साल अब तक 17 फीसदी का उछाल आया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2024
Short Term- Bharat Dynamics
Positional Term- CDSL
Long Term- CAMS #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @tapariachandan pic.twitter.com/YvhdpV0CKs
CDSL Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद CDSL यानी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस लिमिटेड है. इस गिरावट वाले बाजार में यह आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1925 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि डेली और विकली चार्ट पर 12-13 हफ्तों का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट होने की उम्मीद है. 2200 रुपए का टारगेट और 1850 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
Bharat Dynamics Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तापड़िया की तीसरी पसंद डिफेंस सेक्टर से Bharat Dynamics है. यह शेयर पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1845 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1985 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस स्टॉक में टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट की उम्मीद है. शॉर्ट टर्म में 2000 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है. बता दें कि एक्सपर्ट ने 1850 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है जो पहले ही ब्रेक हो चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:51 PM IST