Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों से कमाई करनी है? जानें कहां लगाना है दांव, एक्सपर्ट्स ने चुने 6 दमदार शेयर
Midcap Stocks: कुछ सेक्टरों में तेजी तो कहीं तिमाही नतीजों के दम पर ही कुछ शेयरों में दमदार परफॉर्मेंस दिख रही है. मिडकैप शेयरों में दांव लगाना है तो आज की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में कमाई के लिए आप मिडकैप इंडेक्स से बेहतरीन मिडकैप शेयर चुन सकते हैं. कई मिडकैप स्टॉक्स में ब्रेकआउट आया है तो खरीदारी के लिए अच्छा लेवल दिख रहा है. SPL Midcap Stocks में आज एक्सपर्ट्स ने ऐसे 6 मिडकैप शेयर चुने हैं, जो आपके पोर्टफोलियो का वजन बढ़ा सकते हैं. कुछ सेक्टरों में तेजी तो कहीं तिमाही नतीजों के दम पर ही कुछ शेयरों में दमदार परफॉर्मेंस दिख रही है. मिडकैप शेयरों में दांव लगाना है तो आज की लिस्ट चेक कर सकते हैं. आज के शेयरों में Linde India, Triveni Turbine, RITES Ltd, Max Healthcare और Route Mobile हैं. किस शेयर में किस लेवल पर दांव लगाना है, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या रहेगा, ये आप नीचे देख सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी की ओर से 3 बेहतरीन Midcap Stocks पिक
1. Short Term- Max Healthcare
शॉर्ट टर्म के लिए हेल्थकेयर सेगमेंट से मैक्स हेल्थकेयर को चुना है. ऑक्यूपाइड बेड पर एवरेज रेवेन्यू बढ़िया है. कंपनी अच्छा काम कर रही है. कैपिटल लाइट मॉडल के ऊपर काम चल रहा है. 473 के आसपास स्टॉक ट्रेड कर रहा है. टेक्निकल सेटअप बढ़िया है. कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट देखा गया है. इसके लिए टारगेट प्राइस 535 रखा गया है.
2. Positional Term- Linde India
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
लिंडे इंडिया पोजीशनल पिक है. MNC कंपनी है. इंडस्ट्रियल और मेडिकल गैसेज सेगमेंट में काम करती है. मेटल सेक्टर से भी लिंक्ड है. हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी में भी काम शुरू है, जिसका आगे फायदा मिल सकता है. तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर थे. पिछले कुछ दिनों में स्टॉक में टेक्निकल सेटअप भी अच्छा हुआ है. स्टॉक अभी 3,817 के आसपास है. टारगेट प्राइस 4,400 तक का रखकर चलना है.
3. Long Term- Triveni Turbine
कैपेक्स और कैपिटल गुड्स आउटलायर सेक्टर के तौर पर उभरकर आया है. ये सेक्टर अच्छे से होल्ड कर रहा है. इस सेक्टर की त्रिवेणी टर्बाइन अच्छी कंपनी है. पावर इक्विपमेंट बनाती है. ऑर्डर बुक ऑलटाइम हाई पर चल रही है. 26.50% की तेजी आई है. तीसरी तिमाही के नतीजे बढ़िया रहे. प्रॉफिट ग्रोथ 43% दर्ज हुआ. स्टॉक का टेक्निकल सेटअप बहुत अच्छा दिख रहा है. स्टॉक अभी 327 के आसपास चल रहा है. 380 का टारगेट प्राइस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
Short Term- Max Healthcare
Positional Term- Linde India
Long Term- Triveni Turbine@AnilSinghvi_ @hemangjani9 @MotilalOswalLtd #StockToBuy pic.twitter.com/37J2FjA7Y6
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने चुने 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- RITES Ltd
इस स्टॉक में तीन दिन पहले ब्रेकआउट आया था. उसके बाद बड़ा मूव आया था, जहां से स्टॉक कंसॉलिडेट हुआ और पुलबैक भी आया है. 350 से ही काउंटर चला था और अब इसी लेवल पर मिल रहा है. 335 के स्टॉपलॉस के साथ इसे 380 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- Max Healthcare
पोजीशनल के लिए मैक्स हेल्थकेयर को चुना है. कंसॉलिडेशन के बाद 465 के ऊपर ब्रेकआउट आया है. इस लेवल से खरीदकर चलना है. 60 से 70 का अपसाइड टारगेट बनता है. अपसाइड का 525 का टारगेट 15-20 दिनों में देखने को मिल सकता है.
3. Long Term- Route Mobile
2021 के दौरान ये स्टॉक 2200/2300 के आसपास ट्रेड कर रहा था. वहां से लगातार करेक्शन आया, लेकिन ये अभी थोड़ा हॉल्ट हुआ है. बहुत बड़ा कंसॉलिडेशन हो रहा है. 200 दिन के मूविंग एवरेज के पास कंसॉलिडेट हो रहा है. लॉन्ग टर्म के लिए इसे खरीदकर चल सकते हैं. स्टॉक अभी 1334 के आसपास चल रहा है. इसे 1220 के स्टॉपलॉस के साथ 1550 के लेवल के लिए खरीदारी की सलाह होगी.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
Short Term- RITES Ltd
Positional Term- Max Healthcare
Long Term- Route Mobile@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/tyZ9u8L3RG
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:35 PM IST