Midcap Picks: Tata का ये शेयर है एक्सपर्ट की पसंद, 6 मिडकैप शेयर जो भरेंगे जेब, एक्सपर्ट्स के साथ बनाएं स्ट्रेटेजी
Midcap Stocks to Buy: स्टॉक एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता और अंबरीश बलिगा आपको तीन-तीन स्टॉक के साथ इन शेयरों के पोटेंशियल भी बताएंगे, जिनके जरिए आप अपनी स्ट्रेटजी तैयार कर सकते हैं.
बाजार में गिरावट के रुख के बीच निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी आज नुकसा देख रहा था. लेकिन अगर आपको गिरते बाजार में भी कमाई ऊपर ले जानी है तो ये मिडकैप पिक्स आपके लिए हैं. आप बाजार में कमाई के लिए मिडकैप शेयरों को चुन सकते हैं. अच्छा परफॉर्मेंस और अपसाइड मूव को देखते हुए एक्सपर्ट्स आपको देंगे ऐसे छह शेयर जिन्हें शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए पिक कर सकते हैं. स्टॉक एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता और अंबरीश बलिगा आपको तीन-तीन स्टॉक के साथ इन शेयरों के पोटेंशियल भी बताएंगे, जिनके जरिए आप अपनी स्ट्रेटजी तैयार कर सकते हैं.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने दिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 28, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Schneider Electric
Positional Term- IIFL Finance
Long Term- Tata Motors DVR@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StocksToBuy pic.twitter.com/GHp3t3ULwP
Short Term- Schneider Electric
शॉर्ट टर्म के लिए श्नाइडर इलेक्ट्रिक को रख सकते हैं. करंट लेवल 175 के रेंज में हैं. यह पोजीशनल के लिए भी बड़े मूव के लिए तैयार है. मोमेंटम इंडिकेटर्स पर पॉजिटिव दिख सकता है. टारगेट प्राइस 330-350 तक रहेगा, वहीं स्टॉपलॉस 260 के नीचे तक रहेगा.
Positional Term- IIFL Finance
IIFL Finance पोजीशनल के लिए है. करंट लेवल 405-406 के आसपास है. लगभग एक साल से स्टॉक हायर एंड पर नैरो कंसॉलिडेशन पर बना हुआ था. नंबर्स आने के बाद इससे ब्रेकआउट दिया था और 2018 के लेवल्स के ऊपर गया है. 4-6 हफ्ते के लिए 460 रुपये तक का टारगेट रहेगा, स्टॉपलॉस 380 तक रख सकते हैं.
Long Term- Tata Motors DVR
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए टाटा मोटर्स डीवीआर कमाई करा सकता है. स्टॉक ने एक साल का प्राइस और टाइम करेक्शन पूरा किया है. लोअर लेवल पर बेस बन रहा है और खरीददारी दिखी है. करंट लेवल 237 के आसपास है. निफ्टी ऑटो में अच्छा रुझान दिख रहा है, इस स्टॉक में भी अच्छा पोटेंशियल है. पिछले चार-पांच सेशन में बढ़िया तेजी दिखी है. इसको 4-6 महीने के लिए 300 रुपये तक टारगेट प्राइस के लिए रख सकते हैं. 200 रुपये के नीचे का क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस लगाकर चल सकते हैं.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से ने दी इन 3 Midcap Stocks में निवेश की दी सलाह
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 28, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Camlin Fine Sciences
Positional Term- Mahindra Lifespaces
Long Term- Pennar Industries@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StocksToBuy pic.twitter.com/FdIUl67p2e
Short Term- Camlin Fine Sciences
80 देशों में काम कर रही कैमलिन का करंट लेवल 151 रुपये के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 170 का रखा है.
Positional Term- Mahindra Lifespaces
पोजीशनल के लिए महिंद्रा लाइफस्पेसेज़ है. रियल एस्टेट में अच्छा पोटेंशियल है और हाउसिंग सेक्टर में भी अच्छा कर रहे हैं. कई टियर-1 शहरों में मौजूदगी है. इसका करंट लेवल 396 के आसपास है. टारगेट प्राइस 500 रुपये पर रहेगा.
Long Term- Pennar Industries
अभी इसका शेयर प्राइस 57 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 81 रुपये का रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:15 PM IST