Midcap Stocks: ये मिडकैप शेयर दे चुका है 1100% रिटर्न, फिर ब्रेकआउट को तैयार, इन 6 स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह
Midcap Stocks to Buy: स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स वाली कई कंपनियां हैं जो चार्ट पर भी अच्छी परफॉर्मेंस दिखा रही हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह से आप बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं, जहां आपको शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.
Midcap Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में रैली जारी है. Sensex-Nifty तेज उछाल दर्ज कर रहे हैं. इस बीच मिडकैप इंडेक्स भी आज अच्छे बढ़त पर है. मिडकैप इंडेक्स पर कई दमदार शेयर हैं, जिन्हें आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स वाली कई कंपनियां हैं जो चार्ट पर भी अच्छी परफॉर्मेंस दिखा रही हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह से आप बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं, जहां आपको शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. आज SPL Midcap Stocks में ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने 6 दमदार मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. आज के शेयरों में Munjal Auto, Gokaldas Exports, Foseco India, Swan Energy, KEI Industries और APL Apollo के नाम शामिल हैं. टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं-
1. Short Term- Munjal Auto
ऑटो सेक्टर की कंपनी है. एक्जॉस्ट सिस्टम बनाने वाली सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरर है. कई विदेशी कंपनियों के साथ कॉलोबरेट करती है. पिछला क्वार्टर काफी अच्छा गया. 51 रुपये के लेवल के आसपास चल रहा है. आने वाले दिनों में अच्छा करेगा. 54/57 का टारगेट रखना है और 47 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना है.
2. Positional Term- Gokaldas Exports
मिडटर्म के लिए एक्सपोर्ट सेक्टर की गोकलदास एक्सपोर्ट्स को चुना है. गारमेंट एक्सपोर्ट में बहुत पुराना और बड़ा नाम है. बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां इनकी क्लाइंट हैं. मार्जिन पर ध्यान दे रहे हैं, डेट भी घटा रहे हैं. DIIs में बड़े-बड़े नाम हैं. प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग कम है, लेकिन स्टॉक में FIIs, DIIs का बहुत कॉन्फिडेंस है. स्टॉक अभी 384 के आसपास चल रहा है. ऊपर के लेवल 520 दिखा चुका है. आने वाले समय में यह 410/430 तक का रिटर्न दे सकता है. 360 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाएं.
3. Long Term- Foseco India
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए Foseco India को चुना है. केमिकल मैन्युफैक्चरिंग MNC कंपनी है. इस सेक्टर में आने वाले दिनों में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. कंपनी का रिजल्ट भी बढ़िया रहेगा. शेयर का बढ़िया रिस्पॉन्स और रिटर्न रहा है. कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग कम है. स्टॉक अभी 2015 के आसपास चल रहा है. 2320/2350 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Munjal Auto
Positional Term- Gokaldas Exports
Long Term- Foseco India@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi #stocks pic.twitter.com/BRegQpUjS8
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के http://kiranjadhav.com के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन Midcap Stocks लिए हैं-
1. Short Term- Swan Energy
इस स्टॉक में अपफ्लैग फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिख रहा है. अभी 338 के आसपास है. यहां से खरीदकर चलना है. बढ़िया वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिख रहा है. स्टॉपलॉस 332 का रहेगा. इसका टारगेट प्राइस 362/370 पर रखकर खरीदारी करने की सलाह होगी.
2. Positional Term- KEI Industries
इस स्टॉक का चार्ट स्ट्रक्चर बहुत बेहतरीन है. अच्छा-खासा करेक्शन आया है. अभी यह 1480 के आसपास चल रहा है. 1455 का स्टॉपलॉस रखना है और इसे डेली क्लोजिंग बेसिस पर मॉनिटर करना है. इसका टारगेट प्राइस 1540/1575 पर रखना है.
3. Long Term- APL Apollo
यह स्टॉक 2020 से नवंबर, 2021 तक 100 रुपये से 1100 रुपये तक पहुंचा था. यानी इसने 1100% का रिटर्न दिया है. अभी यह सवा साल से कंसॉलिडेशन फेज़ में है और उसका ब्रेकआउट देने को तैयार है. चार्ट स्ट्रक्चर बहुत बेहतरीन है. लॉन्ग टर्म के साथ मिड टर्म में भी ब्रेकआउट देने को रेडी है. अभी यह 1175 के आसपास चल रहा है. स्टॉपलॉस 1125 पर रहेगा, जिसे वीकली क्लोजिंग बेसिस पर ट्रैक करना होगा. टारगेट प्राइस 1350/1400 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के https://t.co/iLX2qww9ZH के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Swan Energy
Positional Term- KEI Industries
Long Term- APL Apollo@AshishKelkar12 @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi #stocks pic.twitter.com/LbIlqXC7J2
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये Zee Business के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:56 PM IST