Maharatna कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 साल में दिया 500% रिटर्न; जानें नया टारगेट
Maharatna PSU Stocks: दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी BHEL के शेयर पर ब्रोकरेज का भरोसा है. 2 साल में इस स्टॉक ने 500% का रिटर्न दिया है. निवेशकों के लिए अभी भी यहां बड़ा मौका है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
Maharatna Company: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BHEL के शेयर में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर आज 295 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 15% से अधिक का जंप आया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में करीब 500% का शानदार रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज को इस कंपनी के आउटलुक पर भरोसा है और बड़ा टारगेट दिया है.
BHEL Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने BHEL के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 370 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. 21 मई 2024 को इस स्टॉक ने 322 रुपए का हाई बनाया था. इसका ऑल टाइम हाई 390 रुपए का है. NTPC ने 10.4GW के थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर फ्लोट किया है. FY25 में 12GW का थर्मल पावर टेंडर फ्लोट होने की उम्मीद है. इसका जबरदस्त भारत भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को मिलेगा. पावर सेक्टर के लिए EPC प्रोजेक्ट्स का यह सबसे बड़ा लाभार्थी बनने की उम्मीद है.
FY25 में कंपनी को दनादन मिल रहे ऑर्डर
FY25 में BHEL की अच्छी शुरुआत हुई है. अभी तक कंपनी को अडानी ग्रुप से 7000 करोड़ रुपए का दो बड़ा ऑर्डर मिल चुका है. इस फिस्कल में थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स से कंपनी को 70000 करोड़ से अधिक EPC ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी का आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है. FY24 कंपनी के लिए अच्छा था और FY25 और बेहतर रहने की उम्मीद है.
BHEL Share Price History
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
BHEL ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 48 फीसदी, छह महीने में 65 फीसदी, एक साल में 245 फीसदी, दो साल में करीब 500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:57 PM IST