Maharatna PSU Stock पर सुपर बुलिश हुआ ब्रोकरेज, टारगेट 25% बढ़ाया; फटाफट खरीद लें, बनेगा मोटा पैसा
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज ने महारत्न पीएसयू शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट में 25 फीसदी का इजाफा किया है. 2023 में अब तक कोल इंडिया में निवेशकों को करीब 40 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: माइनिंग एंड पावर सेक्टर की महारत्न सरकारी कंपनी (Maharatna PSU) कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में निवेश के लिए अच्छा मूवमेंट बन रहा है. कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और फेवरेबल मैक्रो को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज कोल इंडिया पर सुपर बुलिश है. ब्रोकरेज ने महारत्न पीएसयू शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट में 25 फीसदी का इजाफा किया है. 2023 में अब तक कोल इंडिया में निवेशकों को करीब 40 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
Coal India: ₹395 हुआ नया टारगेट
ICICI सिक्युरिटीज ने कोल इंडिया (CIL) के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 325 रुपये से 25 फीसदी बढ़ाकर 395 रुपये कर दिया है. 19 अक्टूबर 2023 को CIL का स्टॉक 315 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव शेयर में निवेशकों को 25-26 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अबतक कोल इंडिया का शेयर करीब 40 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. शुक्रवार (20 अक्टूबर) को कंपनी के शेयर पर दबाव देखने को मिला.
Coal India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बीते 3 महीने में करीब 37 फीसदी दिखाने के बावजूद कोल इंडिया के स्टॉक में आगे 25 फीसदी और तेजी का अवसर बना है. कंपनी के लिए कई ऐसे सेंटीमेंट बन रहे हैं, जो स्टॉक प्राइस को सपोर्ट देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. कोल इंडिया को अपनी सब्सिडियरी और मिनिरत्न कंपनी (Miniratna Company) SECL से प्रोडक्शन सपोर्ट मिल सकता है. वहीं, पावर सेक्टर से तगड़ी डिमांड बनी रहने की उम्मीद है. सर्दी के आहट के बीच चीन से रिकॉर्ड इम्पोर्ट बढ़ने से ई-ऑक्शन प्राइस में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा, ई-ऑक्शन वॉल्यूम्स और लिंकेज मैटीरियलाइज होने से इसमें तेजी आने की उम्मीद है और इससे मुनाफे को सपोर्ट मिलेगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ब्रोकरेज का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में कोल की कीमतों में हाल में आई तेजी और दमदार 6MFY24 ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को देखते हुए मल्टीपल को 8x (from 7.2x) किया है. इस पर टारगेट प्राइस 395 रुपये होगा, जोकि पहले 325 रुपये था. ब्रोकरेज का यह नजरिया FY25E तक 9 फीसदी डिविडेंड यील्ड पर आधारित है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:04 PM IST