Maharatna कंपनी को मिला ₹7000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 21% टूटने के बाद क्या दिखेगा एक्शन?
Maharatna Company: महारत्न कंपनी BHEL को अडाणी पावर से 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं जिसकी वैल्यु 7000 करोड़ रुपए है. 4 जून को यह शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूट गया था. ऐसे में गुरुवार को यहां एक्शन दिख सकता है.
Maharatna Company: महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को अडाणी ग्रुप से 7000 करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर मिला है. कंपनी के लिहाज से यह ऑर्डर काफी अहम है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 3500-3500 करोड़ रुपए के दो ऑर्डर अडाणी पावर और उसकी एक सब्सिडियरी से मिला है. यह शेयर आज पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 255 रुपए (BHEL Share Price) पर बंद हुआ. 4 जून को चुनावी नतीजे के दिन यह शेयर 21 फीसदी टूट गया था.
Adani Power से 3500 करोड़ का ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BHEL को अडाणी पावर लिमिटेड से 3500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2x800 MW के पावर प्रोजेक्ट के लिए बॉयलर, टर्बाइन और जेनरेटर की सप्लाई करनी है. इसके अलावा सुपरविजन और कमिशनिंग का भी काम मिला है. यूनिट-1 के लिए सप्लाई 35 महीनों में और यूनिट-2 के लिए 41 महीनों में इक्विपमेंट्स की सप्लाई करनी है. यह ऑर्डर बिना GST के 3500 करोड़ रुपए का बनता है.
Adani Power की सब्सिडियरी से 3500 करोड़ का ऑर्डर
BHEL को दूसरा ऑर्डर अडाणी पावर कि सब्सिडियरी मिर्जापुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से मिला है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कंपनी को 2x800 MW के पावर प्रोजेक्ट के लिए बॉयलर, टर्बाइन और जेनरेटर जैसे इक्विपमेंट्स की सप्लाई करनी है. यूनिट-1 के लिए सप्लाई 35 महीनों में और यूनिट-2 के लिए इसे 41 महीनों में पूरा करना है. यह ऑर्डर साइज भी बिना GST के 3500 करोड़ रुपए का है. BHEL ने कहा कि बॉयलर और टर्बाइन जनरेटर उसके त्रिची और हरिद्वार स्थित कारखानों में बनाए जाएंगे.
BHEL Share Price History
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
BHEL का शेयर इस समय चर्चा में है. 4 जून यानी मंगलवार को चुनावी रिजल्ट वाले दिन बाजार में जब हाहाकार मचा हुआ था तब तक शेयर इंट्राडे में 25% तक टूट गया था और 224 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. हालांकि, यह 21 फीसदी की गिरावट के साथ 246 रुपए पर बंद हुआ था. बुधवार यानी 5 जून को यह शेयर 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 255 रुपए पर बंद हुआ. 21 मई को इस स्टॉक ने 322 रुपए का न्यू 52 वीक्स हाई बनाया था. 6 जून 2023 को इस स्टॉक ने 82 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:00 PM IST