Maharatna Company ने भरा सरकार का खजाना, डिविडेंड के रूप में दिए 2413 करोड़ रुपए
Maharatna Company भारत पेट्रोलियम ने डिविडेंड से सरकार का खजाना भर दिया है. DIPAM ने ट्वीट कर कहा कि लेटेस्ट डिविडेंड ट्रांच के रूप में कंपनी ने 2413 करोड़ रुपए दिए हैं.
Maharatna Company: महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सरकार का खजाना डिविडेंड से भर दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट यानी DIPAM ने ट्वीट कर कहा कि BPCL ने लेटेस्ट डिविडेंड ट्रांच के रूप में सरकार को 2413 करोड़ रुपए दिए हैं. हाल ही में कंपनी ने 210 फीसदी का डिविडेंड जारी किया है. यह शेयर साल के आखिरी कारोबारी सत्र में 450 रुपए पर बंद हुआ.
21 रुपए का डिविडेंड जारी किया था BPCL
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BPCL ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 210 फीसदी यानी प्रति शेयर 21 रुपए का लेटेस्ट डिविडेंड जारी किया था. 12 दिसंबर इसके लिए रिकॉर्ड डेट था. यह अंतरिम डिविडेंड था. 28 दिसंबर डिविडेंड पेमेंट डेट रखा गया था. इससे पहले कंपनी ने अगस्त के महीने में 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था. डिविडेंड यील्ड 0.89 फीसदी है.
Government has received about Rs 2413 crore from BPCL as dividend tranche. pic.twitter.com/bfQvdfchgx
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) December 29, 2023
BPCL में 52.98% हिस्सेदारी सरकार के पास
BPCL सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी है जिसे Maharatna Company का दर्जा मिला हुआ है. सरकार के पास इस कंपनी में 52.98% हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 13.01 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 23.47 फीसदी है. इस साल इस स्टॉक ने करीब 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन कंपनियों ने भी जारी किया है डिविडेंड ट्रांच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DIPMA की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, 28 दिसंबर को PFC यानी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 832 करोड़ रुपए का डिविडेंड जारी किाय था. उससे पहले 22 दिसंबर को मझगॉंव डॉक ने 262 करोड़ रुपए और IREL ने 120 करोड़ रुपए का डिविडेंड सरकार को जारी किया था.
09:22 AM IST