Maharatna कंपनियों ने भरा सरकारी खजाना, दिए हजारों करोड़ का डिविडेंड
Maharatna Company: महारत्न कंपनी कोल इंडिया और NTPC ने मिलकर सरकारी खजाने में 3555 करोड़ डिविडेंड के रूप में डाले हैं. दोनों हाई डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स हैं.
Best Maharatna Companies.
Best Maharatna Companies.
Maharatna Company: जिन कंपनियों ने जून तिमाही में डिविडेंड का ऐलान किया था उनकी तरफ से अब इसका भुगतान किया जा रहा है. DIPAM की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, NTPC यानी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ने डिविडेंड के रूप में सरकारी खजाने में 1610 करोड़ रुपए डाले हैं. इसके अलावा कोल इंडिया ने 1945 करोड़ रुपए का भुगतान डिविडेंड के रूप में सरकारी खजाने में किया है. दोनों कंपनियों ने मिलकर 3555 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में डाले हैं.
NTPC Dividend Details
NTPC की डिविडेंड यील्ड करीब 2% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक एनटीपीसी के शेयर में 10 हजार रुपए का निवेश करता है तो एक साल में डिविडेंड के रूप में उसे 200 रुपए के करीब मिलेंगे. इसका डिविडेंड पे-आउट रेशियो 39.5% है. मतलब, कंपनी अपने मुनाफे का करीब 40 फीसदी डिविडेंड के रूप में शेयर होल्डर्स को बांट देती है. इस हफ्ते यह शेयर 401 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में डेढ़ फीसदी की तेजी आई है. इस साल अब तक 30 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Government has received about Rs 1610 crore from NTPC Ltd as dividend tranche. pic.twitter.com/ulOKU4iQt3
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) September 13, 2024
Coal India Dividend Details
Coal India की बात करें तो इसकी डिविडेंड यील्ड 5.25% है. इसका मतलब, अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 10 हजार रुपए का निवेश करता है तो उसे हर साल डिविडेंड के रूप में 525 रुपए के करीब मिलेंगे. कोल इंडिया के लिए डिविडेंड पे-आउट रेशियो 50% के करीब है. मतलब, कमाई का आधा निवेशकों को डिविडेंड के रूप में बांट देती है. यह शेयर इस हफ्ते 490 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा है. एक महीने में 6 फीसदी टूटा है. इस साल अब तक 28 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन कंपनियों ने भी दिया डिविडेंड
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
DIPAM की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने भी सरकारी खजाने में 1313 करोड़ रुपए डाला है. इससे पहले PFC यानी पावर फाइनेंस कंपनी की तरफ से 601 करोड़, CONCOR की तरफ से 68 करोड़ और RITES लिमिटेड की तरफ से डिविडेंड के रूप में 43 करोड़ रुपए दिए गए थे.
10:36 AM IST