Maharatna कंपनी को लेकर गुड न्यूज, गुरुवार को स्टॉक्स पर रखें नजर; 6 महीने में दिया तगड़ा रिटर्न
Maharatna Company ओएनजीसी के शेयर पर गुरुवार को नजर रखें. पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि ऑयल एंड गैस ब्लॉक एक्सप्लोरेशन की बोली में 7 ब्लॉक इस कंपनी को मिले हैं. छह महीने में ONGC Share ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Maharatna Company: महारत्न कंपनी ओएनजीसी को लेकर एक गुड न्यूज है. ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन को लेकर आजोयित बोली में ONGC को 7 ब्लॉक मिले हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और BP PLC के कंसोर्टियिम के हिस्से में एक ब्लॉक आया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुक्त क्षेत्र लाइसेंस नीति (OALP-VIII) के आठवें दौर में तेल और गैस की खोज एवं उत्पादन के लिए 10 ब्लॉक की पेशकश की गई थी. गुरुवार को बाजार खुलने पर ONGC के शेयर में एक्शन दिख सकता है. यह शेयर 208 रुपए के स्तर पर है.
10 ब्लॉक के लिए बोली का आयोजन किया गया था
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि बोली में रखे गए सभी 10 ब्लॉक के अनुबंध पर बुधवार सुबह हस्ताक्षर किए गए. इन ब्लॉक में से ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) को सात जबकि रिलायंस-बीपी गठजोड़, Oil India और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड को एक-एक ब्लॉक मिला है. इसके साथ कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) के तीन ब्लॉक भी आवंटित किए गए और ओएएलपी का नौवां दौर बोली के लिए खोल दिया गया. आधिकारिक सूचना में कहा गया कि इन ब्लॉकों में 23.3 करोड़ डॉलर का निवेश होने का अनुमान है. भारत ने ओएएलपी के आठवें दौर में बोली लगाने के लिए जुलाई, 2022 में 10 ब्लॉक की पेशकश की थी. बोली की समय सीमा कुछ बार बढ़ाए जाने के बाद यह दौर जुलाई, 2023 में बंद हो गया था.
9 के लिए बोली लगाई और 7 हासिल
हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (DGH/ डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन) के मुताबिक, इन ब्लॉक के लिए पांच कंपनियों- ONGC, Vedanta Ltd, Oil India, सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और Reliance-BP एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड ने मिलकर 13 बोलियां लगाई थीं. प्रस्तावित 10 ब्लॉक में से सात को एकल बोलियां मिली थीं जबकि अन्य तीन ब्लॉक के लिए दो-दो बोलियां आई थीं. डीजीएच के अनुसार, ओएनजीसी छह ब्लॉकों के लिए एकमात्र बोलीदाता थी जबकि कृष्णा गोदावरी बेसिन में अत्यंत गहरे समुद्र में स्थित ब्लॉक के लिए रिलायंस-बीपी एकमात्र बोलीदाता थी. कुल मिलाकर, ओएनजीसी ने 10 में से नौ ब्लॉक के लिए बोली लगाई और सात ब्लॉक हासिल करने में सफल रही. इसने सिर्फ उस ब्लॉक के लिए बोली नहीं लगाई जिसके लिए रिलायंस-बीपी ने दावेदारी पेश की थी.
ONGC Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ONGC Share 208 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 212 रुपए और लो 140 रुपए है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 315 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़ रुपए है. छह महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी और एक साल में 40 फीसदी का उछाल आया है. एंटिक ब्रोकिंग ने इस स्टॉक के लिए टारगेट को बढ़ाकर 269 रुपए कर दिया है. उसका मानना है कि यह शेयर अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
06:27 PM IST