Maharatna कंपनी के प्रोडक्शन में आया 8.8% का उछाल, 3 महीने में 45% उछल चुका है यह PSU Stock
Maharatna Company कोल इंडिया ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि नवंबर महीने में कोल प्रोडक्शन में 8.8 फीसदी की तेजी रही. इस PSU Stock ने तीन महीने में निवेशकों को 45% का शानदार रिटर्न दिया है.
Maharatna Company: देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर और महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने नवंबर महीने के लिए कोल प्रोडक्शन का अपडेट जारी किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर महीने में कोल प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 8.8 फीसदी की तेजी रही. कोयला उठाव में 6.2 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर 347 रुपए (Coal India Share Price) पर है. 3 महीने में इस PSU Stock ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.
प्रोडक्शन में 8.8% का उछाल
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवंबर महीने में कोल प्रोडक्शन 8.8% के उछाल के साथ 66 मिलियन टन रहा. चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में अप्रैल-नवंबर के बीच कोल प्रोडक्शन एक साल पहले की तुलना में 11.5% उछाल के साथ 460 मिलियन टन रहा.
कोयला उठाव में 6.2% का उछाल
कोयला उठाव की बात करें तो नवंबर महीने में यह सालाना आधार पर 6.2% उछाल के साथ 63.1 मिलियन टन रहा. FY24 में अप्रैल-नवंबर के बीच कोयला उठाव 9.1% उछाल के साथ 485.4 मिट्रिक टन रहा.
पावर मिनिस्ट्री के प्रोजेक्शन को छू लेने की उम्मीद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
कोल इंडिया की 7 सब्सिडियरी है जो कोयला का उत्पादन करती है. कंपनी के टॉप-35 माइन्स जिसका कुल प्रोडक्शन में योगदान 75 फीसदी है. कंपनी ने कहा कि FY24 के लिए मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने 610 मिट्रिक टन कोल डिमांड का प्रोजेक्शन रखा है. उम्मीद है कि इस स्तर को छू लिया जाएगा.
Coal India Share Price History
कोल इंडिया का शेयर 345 रुपए (Coal India Share Price Today)के स्तर पर है. इस स्टॉक के लिए 359 रुपए 52 वीक का हाई है और लो 207 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 13 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी और एक साल में 53 फीसदी का उछाल आया है.
03:09 PM IST