₹370 टच करेगा महारत्न PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, दमदार ऑर्डरबुक का दिखेगा दम; 1 साल में दिया 125% रिटर्न
Maharatna PSU Stock: ब्रोकरेज हाउस BHEL पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities और Antique Broking ने भेल (BHEL Share Price) पर खरीदारी की सलाह दी है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली महारत्न कंपनी भेल (BHEL) के शेयर में एक नई तेजी देखने को मिल सकती है. हाल ही में भेल को दूसरी महारत्न कंपनी NTPC से 800 MW का थर्मल पावर प्लांट लगाने का का बड़ा ठेका मिला है. इससे अलावा कंपनी 3.2 गीगावॉट क्षमता के एक और प्लांट की L1 बिडर है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस BHEL पर बुलिश हैं. ICICI Securities और Antique Broking ने भेल (BHEL Share Price) पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर शेयरधारकों को 125 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
BHEL: ₹370 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने भेल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 370 रखा है. 24 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 282 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 31 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है, थर्मल इक्विपमेंट ऑर्डरिंग टॉप पर है. थर्मल या कोल आधारित पावर की डिमांड में अभी किसी तरह की कमी आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. ग्रिड में पॉलिसी मेकर का फोकस नए थर्मल पावर प्लांट जोड़ने पर है.
ऐसे में पावर प्रोड्यूसर तेजी से इक्विपमेंट ऑर्डर दे रहे हैं. सबसे बड़ी कोल आधारित पावर प्रोड्यूसर NTPC 26GW की क्षमता जोड़ने के लिए तैयार है. हाल ही में कंपनी ने पहले ही 11GW कोल आधारित इक्विपमेंट के लिए ऑर्डर दे दिया है. कुल मिलाकर, यह BHEL के लिए ऑर्डर इनफ्लो (OI) को बूस्ट दे रहा है. इसके अलावा, BHEL ने पहले ही 36,400 करोड़ रुपये के OI की घोषणा की है और अन्य 3.2 गीगावाट (अनुमानित 20,000 करोड़ रुपये) में L1 बिडर है. इसके चलते, FY25 में BHEL का ऑर्डर इनफ्लो 1 लाख करोड़ रुपये हो सकता है. ऐसे में स्टॉक मौजूदा लेवल से एक नई रैली दिखा सकता है.
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने BHEL पर 360 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर उम्मीद से ज्यादा है. भेल के लिए इनका एग्जीक्यूशन काफी अहम होगा. हाल ही में NTPC से 800 MW (1 x 800 MW) क्षमता के सीपत थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 6100 करोड़ रुपये (टैक्स अतिरिक्त) का ऑर्डर मिला है. FY25 में थर्मल पावर प्लांट के लिए ऑर्डर तेजी से बढ़ेंगे.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ब्रोकरेज का मानना है कि पावर सेक्टर में कई बड़े ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. रेलवे, डिफेंस और रिन्युएबल एनर्जी जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर में मजबूत व्यावसायिक अवसरों को देखते हुए ऑर्डर की रफ्तार जारी रहेगी. वित्त वर्ष 24-26 के दौरान 2.2 लाख करोड़ रुपये का कुल ऑर्डर इनफ्लो होगा, जो 1.5 लाख करोड़ रुपये की मौजूदा ऑर्डर बुक के तेजी से एग्जीक्यूशन के साथ मिलकर भेल के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट देगा. इससे वित्त वर्ष 24-27 के दौरान संभावित इनकम 156% CARG हो सकती है.
BHEL: 1 साल में 125% रिटर्न
BHEL का शेयर बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 125 फीसदी से ज्यादा है. जबकि इस साल अबतक शेयर 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. बीते 6 महीने में शेयर 20 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 335.40 और लो 113.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 98,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:21 AM IST