Maharatna PSU Stock में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट; 1 साल में 70% आया रिटर्न
Maharatna PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने गेल के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही स्टॉक का टारगेट भी बढ़ाया है. बीते एक साल में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे चुका यह शेयर अब नई छलांग लगाने को तैयार है.
Maharatna PSU Stock to buy
Maharatna PSU Stock to buy
Maharatna PSU Stocks to Buy: महारत्न कंपनी गेल इंडिया (Maharatna GAIL India) के शेयर में गुरुवार (4 जनवरी) को 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CITY बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने गेल के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही स्टॉक का टारगेट भी बढ़ाया है. बीते एक साल में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे चुका यह शेयर अब नई छलांग लगाने को तैयार है.
GAIL पर CITI का नया टारगेट
सिटी ने महारत्न PSU स्टॉक गेल इंडिया पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 157 से बढ़ाकर 185 की है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 162 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 14-15 फीसदी का शानदार रिटर्न आ सकता है. बीते एक साल में यह सरकारी शेयर जबरदस्त उछला है.
स्टॉक में निवेशकों को एक साल में 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. मंथली और क्वार्टली चार्ट पर यह शेयर 16 साल का ब्रेकआउट दिखा चुका है. इससे पहले शेयरखान ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी. टारगेट 150 रुपए से बढ़ाकर अब 190 रुपए किया है. इस स्टॉक ने 1 जनवरी 2024 को 52 वीक का नया हाई 169.35 रुपये पर बनाया. ये इस सरकारी शेयर का ऑल टाइम हाई भी है.
GAIL Share Price History
TRENDING NOW
गेल इंडिया का शेयर 163 रुपये के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 169.35 रुपये है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस शेयर में 1.5 फीसदी, एक महीने में करीब 15 फीसदी, 6 महीने में 54 फीसदी और एक साल में 71 फीसदी का उछाल आया है. बता दें गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है. गेल की ओर से भारत के साथ साथ विदेशों में भी कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:20 PM IST