मार्केट एक्सपर्ट के पसंद आए ये 3 Midcap Stocks, नोट कर लें स्टॉपलॉस और टारगेट; होगा मुनाफा ही मुनाफा
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा एक्शन छोटे मझोले शेयरों में ही है. इस तरह के बाजार में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा एक्शन छोटे मझोले शेयरों में ही है. इस तरह के बाजार में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिडकैप सेक्टर से 3 जबरदस्त स्टॉक्स चुने हैं. इसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, KEC International और Praj Industries के शेयर शामिल हैं. उन्होंने इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिहाज से चुना है.
लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट पिक
अंबरीश बलिगा ने कहा कि एथेनॉल ब्लेंडिंग कारोबार में प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) मार्केट लीडर है. घरेलू क्षमता में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 65 फीसदी और ग्लोबल में 10 फीसदी का है. ऑर्डर बैकलॉक करीब 32000 करोड़ का है, जिससे आय को सपोर्ट मिलेगा. कंप्रेस बायोगैस प्लांट में ट्रैक्शन शुरू हुआ है. इसमें भारत का टारगेट 5 कंप्रेस प्लांट का टारगेट है. इसका ज्यादातर फायदा प्राज इंडस्ट्रीज को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि आगे चलकर ग्रीन हाइड्रोजन में भी कंपनी की भूमिका बढ़ेगी. इस लिहाज से कंपनी के लिए अगले 3 साल में 30 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. FY25 के लिए EPS अनुमान 24 रुपए का है. शेयर पर 9 से 12 महीने के लिए 480 का टारगेट बनता है.
शेयर दिलाएगा मोटा रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अंबरीश बलिगा ने पोजीशनल पिक के तौर पर KEC International के शेयर को चुना है. पावर ट्रांसमिशन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का कारोबार करीब 100 देशों में फैला हुआ है. KEC International स्ट्रैटेजिक शिफ्ट कर रही है. इसमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्युशन से नॉन TNT पोर्टफोलियो में शिफ्टिंग हो रही है. कंपनी का ऑर्डर फ्लो काफी मजबूत है.
अंबरीश बलिगा ने KEC Int को लेकर कहा कि सिविल कंस्ट्रक्सन वर्टिकल में अच्छी ग्रोथ है. ओवरऑल ऑर्डरबुक 30000 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा मजबूत बिड पाइपलाइन है. उन्होंने शेयर पर 3-6 महीने के लिए 612 रुपए का टारगेट दिया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 19, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Bank Of Maharashtra
Positional Term- KEC International
Long Term- Praj Industries@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StockToBuy pic.twitter.com/Bs28uWsMsG
शॉर्ट टर्म के लिए PSU बैंकिंग स्टॉक्स पर बुलिश
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट टर्म पिक के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर खरीदारी की राय दी है. सरकारी बैंक के करीब 2200 ब्रांचेज है. उन्होंने कहा कि बैंक के प्रदर्शन में बीते 3 साल मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. CASA रेश्यो करीब 53 फीसदी है. NIMs भी सुधरा है. एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. कुल मिलाकर बैंक का तिमाही प्रदर्शन अच्छे रहे हैं. शेयर पर शॉर्ट के लिए 35 रुपए का टारगेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST