औंधे मुंह लुढ़का ये ग्रीन एनर्जी Stock, 10% गिर गया शेयर; ये रही बड़ी वजह
Inox Wind के स्टॉक में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई. कंपनी का स्टॉक कोराबार के शुरुआती घंटों में ही 10% तक की गिरावट देख रहा था. दरअसल, ब्लॉक डील की खबरों के बाद शेयर लुढ़क गया.
ग्रीन एनर्जी कंपनी Inox Wind के स्टॉक में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई. कंपनी का स्टॉक कोराबार के शुरुआती घंटों में ही 10% तक की गिरावट देख रहा था. दरअसल, ब्लॉक डील की खबरों के बाद शेयर लुढ़क गया. सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास स्टॉक 9.99% गिरा और लगातार 147 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करता रहा. वहीं, NSE पर Inox Green Energy के स्टॉक में भी 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई थी और ये 136 रुपये पर पहुंचा था.
क्या रहा ट्रिगर?
दरअसल, खबर है कि Inox Wind में इसकी प्रमोटर एनर्जी Inox Wind Energy अपनी हिस्सेदारी बेच रही है. कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए करीब 5 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है. जानकारी आई है कि 4.8% इक्विटी का सौदा हुआ है और ये डील मौजूदा भाव से करीब 8 पर्सेंट के डिस्काउंट पर 148 से 150 रुपये के भाव पर हुई है. इस डील के बाद अब Inox Wind में Inox Wind Energy की हिस्सेदारी अब 33.43% रह जाएगी.
चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे
अगर तिमाही नतीजों की बात करें तो दोनों ही कंपनियां FY24 की चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई थीं. Inox Wind को चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 115 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 38 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है. जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 563 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2023 की इसी अवधि में ये 194 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 697 करोड़ रुपए से घटकर 51 करोड़ रुपए (YOY) हुआ है. हालांकि, FY24 में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 139 फीसदी बढ़कर 1799 करोड़ रुपए हो गया है. Inox Wind Energy के नंबर भी अच्छे रहे थे. कंपनी का रेवेन्यू 2.8 गुना बढ़ा था. 36 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 100 करोड़ का EBITDA प्रॉफिट हुआ था. मार्जिन 19% है.
12:19 PM IST