विंड पावर कंपनी के शेयर में करें BUY, शॉर्ट टर्म में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Inox Green Energy विंड पावर सेगमेंटम में ऑपरेशनल एंड मेंटिनेंस का काम करती है. कंपनी और सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. इस विंड पावर स्टॉक में शॉर्ट टर्म में खरीदने की सलाह है.
Inox Green Energy Share Price Outlook
Inox Green Energy Share Price Outlook
शेयर बाजार में इस समय हलचल काफी कम है. एक छोटी सी रेंज में बाजार कारोबार कर रहा है. निफ्ट 25150 की रेंज में कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 300 अंकों से अधिक तेजी है और इसने आज नया हाई बनाया है. सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. जेएम फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल क्या है.
Nuvama Wealth Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी Nuvama Wealth को चुना है. यह शेयर 6612 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक का स्ट्रक्चर अट्रैक्टिव है. कैपिटल मार्केट की कंपनियों का आउटलुक भी मजबूत है. कंपनी का 24000 करोड़ रुपए का है. ROCE करीब 16 फीसदी का है. 6300 रुपए पर स्टॉक का मजबूत बेस है. मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में 8000 रुपए का टारगेट देखे जा सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2024
Short Term- Inox Green Energy
Positional Term- Gravita India
Long Term- Nuvama Wealth #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @AshishChatur pic.twitter.com/GJKZguEbCw
Gravita India Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Gravita India इंडिया को चुना है जो इंडस्ट्रियल मिनरल्स बिजनेस में है. यह शेयर 2348 रुपए पर है. कंपनी का बिजनेस आउटलुक मजबूत है. डायवर्सिफिकेशन का लाभ मिल रहा है. रिटर्न रेशियो हेल्दी है. 2200 का स्तर अगर यह शेयर होल्ड करता है तो 2800 रुपए तक की तेजी देखी जा सकती है.
Inox Green Energy Share Price Target
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Inox Green Energy को चुना है. यह शेयर 199 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी विंड पावर को लेकर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है. 190 रुपए की रेंज में अच्छा बेस बना हुआ है. अगर यह पोजिशनल होल्ड करता है तो शॉर्ट टर्म में 235 रुपए तक का टारगेट दिया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:20 PM IST