Inox Green Energy गुजरात की नानी विरानी में बेचेगी पूरी हिस्सेदारी, शेयर 6 महीने में 65% उछला
Inox Green Energy Services: नानी विरानी गुजरात में 50 मेगावाट का परिचालन वाला विंड फार्म है. Inox Green Energy Services का शेयर 6 महीने में 65 फीसदी उछला है.
(Image- Company Website)
(Image- Company Website)
Inox Green Energy Services: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज नानी विरानी विंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Nani Virani Wind Energy Private Ltd) में 100% हिस्सेदारी बेचेगी. नानी विरानी गुजरात में 50 मेगावाट का परिचालन वाला विंड फार्म है. Inox Green Energy Services का शेयर 6 महीने में 65 फीसदी उछला है.
आईजीईएसएल की मूल कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (IGESL) ने नानी विरानी विंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एसपीवी में 100% हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये भी पढ़ें- खेती में ड्रोन का कर रहे हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना...
डेट-फ्री बनी कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आईनॉक्स विंड लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, इसका आईनॉक्स विंड और आईजीईएसएल दोनों पर महत्वपूर्ण लाभकारी प्रभाव पड़ा है. आईजीईएसएल ने नेट रूप से डेट-फ्री कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया है.
6 महीने में 65% तक रिटर्न
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services Share Price) के शेयर ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. 6 महीने में Inox Green Energy Services का शेयर 65 फीसदी उछला है. हालांकि, एक महीने में शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा है. वहीं, इस साल कंपनी का स्टॉक 38 फीसदी तक चढ़ा है. 9 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 64.78 रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- पहली बार याक के दूध से बना अरुणाचल प्रदेश के Yak Churpi को मिला GI Tag, जानिए खासियत
04:58 PM IST