मल्टीबैगर Power Stock ने किया Bonus share का ऐलान, 1 के बदले 3 स्टॉक मिलेंगे; सालभर में दिया 500% रिटर्न
Wind Power Stock Bonus shares: शेयरधारकों को प्रत्येक मौजूदा 1 इक्विटी शेयर के बदले 3 बोनस शेयर दिए जाएंगे. इस एलान के बाद स्टॉक में जोरदार तेजी देखी गई और शेयर नए हाई पर पहुंच गया.
Bonus shares
Bonus shares
Wind Power Stock Bonus shares: विंड एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली दिग्गज कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है. गुरुवार (25 अप्रैल) को कंपनी को बोर्ड की बैठक ने शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया. यानी, शेयरधारकों को प्रत्येक मौजूदा 1 इक्विटी शेयर के बदले 3 बोनस शेयर दिए जाएंगे. इस एलान के बाद स्टॉक में जोरदार तेजी देखी गई और शेयर नए हाई पर पहुंच गया.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोनस शेयर जारी करने से बिना कैश आउटफ्लो के न केवल कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ेगा, बल्कि शेयरों की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी. FY24 के दौरान आईनॉक्स विंड ने कई उपलब्धियां हासिल की और दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी मुनाफे में आ गई. बीते 2 सालों में कंपनी ने नए मौकों का लाभ उठाने के लिए कई जरूरी कदम उठाए. इसमें बैलेंस शीट मजबूत करना, ऑपरेशंस बढ़ाना और अगले दशक के लिए टेक्नोलॉजी को अपडेट करना शामिल है.
INOXGFL Group के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवांश जैन का कहना है, कंपनी ने अपनी मजबूत पोजिशन बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. शेयरधारकों का अच्छा सपोर्ट रहा और यह बोनस उनके कंपनी में भरोसा और विश्वास के लिए रिवार्ड की तरह है. हमें उम्मीद है कि कंपनी की जबरदस्त ग्रोथ जर्नी में शेयरधारकों का सपोर्ट बना रहेगा.
Inox Wind: 1 साल में 500% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Inox Wind ने बीते एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस मल्टीबैगर शेयर ने 12 महीने में 500 फीसदी रिटर्न दिया. यानी, महज 1 साल में 1 लाख रुपये का निवेश 6 लाख रुपये हो गया. बीते 6 महीने में यह शेयर 220 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 22 फीसदी के आसपास है. जबकि बीते 1 महीने में शेयर 33 फीसदी उछल चुका है. गुरुवार (25 अप्रैल) के कारोबार में बोनस शेयर के एलान के बाद स्टॉक में जोरदार तेजी आई और यह कारोबारी सेशन में 6 फीसदी तक उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 658.50 पर पहुंच गया. यह स्टॉक का 52 वीक हाई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:26 PM IST