वीकेंड में रियल एस्टेट कंपनी ने निवेशकों को दी खुशखबरी, बोनस शेयर पर किया बड़ा ऐलान, 3 साल में 254% दिया रिटर्न
Bonus Share: रियल एस्टेट कंपनी को 30 सितंबर, 2024 को अपनी वार्षिक आम बैठक में बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.
Bonus Share: वीकेंड में रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स कंपनी ग्रोवी इंडिया (Grovy India) ने निवेशकों को खुशखबरी दी है. रियल एस्टेट कंपनी ने बोनस शेयर (Bonus Share) के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है. कंपनी को 30 सितंबर, 2024 को आयोजित अपनी वार्षिक आम बैठक में बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. एक साल में शेयर ने शेयरधारकों को 95 फीसदी रिटर्न दिया है.
Grovy India Bonus Share Record Date
एक्सचेंज फाइलिंग में रियल एस्टेट कंपनी ने कहा, Grovy India ने 3:1 के रेश्यो में बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर, 2024 तय किया है. शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस के रूप में दिए जाएंगे. बता दें कि कंपनी को 30 सितंबर, 2024 को आयोजित अपनी वार्षिक आम बैठक में बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stocks
Grovy India Share: 3 साल में 254% रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
रियल एस्टेट कंपनी के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते एक साल में शेयर ने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर 56 फीसदी और इस साल अब तक 54 फीसदी चढ़ा है. जबकि बीते 3 साल में शेयर में 254 फीसदी का उछाल आया है. शुक्रवार (4 अक्टूबर) को शेयर 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 163.30 के स्तर पर बंद हुआ है. रियल स्टेट स्टॉक का 52 वीक हाई 180 रुपये है, जो इसने 27 जून 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 79 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 54.45 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:01 PM IST