1 अक्टूबर से बदल रहे हैं ये 7 नियम, बाजार में करते हैं ट्रेडिंग या निवेश तो जान लीजिए, वरना...
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 29, 2024 03:45 PM IST
Rules Change From 1st October: नए महीने की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे. ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. अगर आप Stock Market में ट्रेडिंग या निवेश करते हैं तो आपको इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी हैं.
1/7
F&O पर नए STT की दरें
2/7
Share Buyback पर नया टैक्स नियम
TRENDING NOW
3/7
Bonus Share पर नया नियम
4/7
IPO के बदल जाएंगे नियम
5/7
फ्लोटिंग रेट बॉन्ड पर TDS
6/7
BSE ने ट्रांजैक्शन चार्ज बदले
देश के प्रमुख शेयर बाजारों BSE ने कैश और F&O सौदों के लिए अपने ट्रांजैक्शन चार्जेज में बदलाव किए हैं. बीएसई ने इक्विटी F&O सेगमेंट में सेंसेक्स और बैंकेक्स (Bankex) ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्रांजैक्शन टैक्स को संशोधित कर 3,250 रुपये प्रति करोड़ प्रीमियम कारोबार कर दिया है. वहीं सेंसेक्स फिफ्टी (Sensex 50) और स्टॉक ऑप्शंस (stock options) में ट्रांजैक्शन चार्ज हर एक करोड़ रुपये प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू पर 500 रुपये है.
7/7