Q4 में घाटे से मुनाफे में आई ये ग्रीन एनर्जी कंपनी, 190 फीसदी उछला रेवेन्यू, सालभर में दिया 450% रिटर्न
INOX Wind Q4 Results: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी INOX Wind ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. Q4 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. जानिए कैसे रहे कंपनी के नतीजे.
INOX Wind Q4 Results: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी INOX Wind के लिए वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही काफी अच्छी रही है. कंपनी द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी घाटे से एक बार फिर मुनाफे में आई गई है. इसके साथ ही कंपनी के कंसो रेवेन्यू में 190 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. FY24 की बात करें तो कंपनी के घाटे में बड़ी कमी आई है. साथ ही चौथी तिमाही में कारोबारी मुनाफे में भी भारी उछाल दर्ज किया गया है.
INOX Wind Q4 Results: 38 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का कंसो मुनाफा, FY2024 में कम हुआ घाटा
INOX Wind ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 115 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 38 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है. जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 563 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2023 की इसी अवधि में ये 194 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 697 करोड़ रुपए से घटकर 51 करोड़ रुपए (YOY) हुआ है. हालांकि, FY24 में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 139 फीसदी बढ़कर 1799 करोड़ रुपए हो गया है.
INOX Wind Q4 Results: कंपनी के कारोबारी मुनाफे में आया भारी उछाल
INOX Wind ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी के कारोबारी मुनाफे में भारी इजाफा हुआ है. मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी का कारोबारी 140 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में कंपनी को 25 करोड़ रुपए का कारोबारी नुकसान हुआ था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने सालाना आधार पर 242 करोड़ रुपए के कारोबारी घाटे के मुकाबले 344 करोड़ रुपए का कारोबारी मुनाफा दर्ज किया है.
INOX Wind Q4 Results: एक साल में शेयर ने दिया है 449.51 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
INOX Wind का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.96 की गिरावट के साथ 614.90 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 1.84 फीसदी करेक्शन के साथ 616 रुपए पर बंद हुआ है. INOX Wind का 52 वीक हाई 663 रुपए और 52 वीक लो 105 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में कंपनी के निवेशकों को 158.28 फीसदी और पिछले एक साल में निवेशकों को 449.51 फीसदी रिटर्न दिया है.
06:19 PM IST