IPO Allotment Status: धड़ाधड़ खुल रहे IPOs, यहां जाने अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का Process
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Dec 21, 2023 01:36 PM IST
एक के बाद एक कई कंपनियां अपने IPO ले कर आ रही हैं. अच्छी बात ये है कि निवेशकों का भी उन्हें अच्छा खासा साथ मिल रहा है. लेकिन जब भी कोई निवेशक आईपीओ में पैसा लगाता है, तो आमतौर पर ये जरूर सोचता है कि आखिर शेयर अलॉट होते कैसे हैं? और वो IPO Allotment Status चेक कैसे कर सकते हैं ? वीडियो में देखिए IPO Allotment Status चेक करने का प्रोसेस..