10 MoU के बाद यह सरकारी डिफेंस स्टॉक 13% उछला, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानें 81.5% डिविवेंड कब मिलेगा
सरकारी डिफेंस कंपनी भारत डायनामिक्स ने Aero India 2023 में 10 करार किए. गुरुवार को यह स्टॉक 13 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. कंपनी ने 8.15 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविवेंड का भी ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी है.
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) के शेयरों में गुरुवार को बंपर तेजी रही. यह स्टॉक करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 902 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के कई कारण हैं. ग्लोबल मार्केट में पैर पसारने के लिए कंपनी ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ MoU करार किया है. इसके अलावा कंपनी ने Aero India 2023 इवेंट में 10 MoU करार किया है. इस इवेंट में कंपनी ने 3 नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया जिसमें डिविवेंड ( Bharat Dynamics Dividend Record date) का भी ऐलान किया गया है. आइए एक-एक कर हर पहलू को विस्तार से जानते हैं.
Aero India 2023 में भारत डायनामिक्स ने किए 10 करार
Aero India 2023 में 80 हजार करोड़ के करीब 266 MoU करार किए गए. इस इवेंट के 14वें संस्करण का उद्घाटन पीएम मोदी ने 13 फरवरी को किया था जो 17 फरवरी तक चलेगा. इसमें 100 देशों की लगभग 700 रक्षा कंपनियां और प्रतिनिधि शामिल हुए थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस इवेंट में कहा कि बजट 2023 में डिफेंस सेक्टर पर 1.62 लाख करोड़ खर्च करने का ऐलान किया गया. इसमें करीब 1 लाख करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर डोमेस्टिक कंपनियों के लिए होगा. सरकार अपनी जरूरत की 75 फीसदी डिफेंस खरीदारी डोमेस्टिक कंपनियों से करेगी.
84 हजार करोड़ की रक्षा खरीद से कंपनी को होगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर के अंत में रक्षा मंत्रालय ने 84328 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी दी थी. उस समय ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने कहा था कि सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा Bharat Dynamics और सोलर इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों को होगा. उस समय भारत डायनामिक्स के लिए 1100 रुपए का टारगेट दिया गया था.
Bharat Dynamics Dividend Details
डिविडेंड डीटेल की बात करें तो BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 81.5 फीसदी के अंतरिम डिविवेंड (Bharat Dynamics Dividend Details) का ऐलान किया है. निवेशकों को प्रति शेयर 8.15 रुपए का डिविवेंड मिलेगा. रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी तय किया गया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. पहला डिविवेंड कंपनी ने सिंतबर 2022 में दिया था. उस समय प्रति शेयर 1 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया था.
Bharat Dynamics target price
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद Bharat Dynamics के लिए ICICI Direct ने अपना टारगेट घटाकर 1010 रुपए का दिया है, लेकिन BUY की सलाह है. ICICI सिक्यॉरिटीज ने 955 रुपए का टारगेट दिया है और इसमें Accumulate की रेटिंग दी है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज का पुराना टारगेट 1100 रुपए का था. यह शेयर गुरुवार को 902 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1027 रुपए और न्यूनतम स्तर 406 रुपए है. एक साल में इस स्टॉक ने 95 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:29 PM IST