Maharatna PSU ने किया 157.5% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में मुनाफा घटा, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Maharatna PSU Stock: महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 157.5% का अपने पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी (Maharatna Company) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 157.5% का अपने पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. FY25 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया के मुनाफे में गिरावट आई है. शुक्रवार (25 अक्टूबर) को शेयर 3.36 फीसदी गिरकर 461.15 रुपये पर बंद हुआ है.
Maharatna PSU Dividend: 157.5% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कोल इंडिया के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 15.75 रुपये यानी 157.5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. इसके साथ ही कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर 2024 तय की है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 24 नवंबर 2024 तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: 44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks
COAL INDIA Q2 Results: कैसे रहे नतीजे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में Coal India का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.9 फीसदी घटकर 6,289 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कोल इंडिया ने 8,048.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की ऑपरेशन से आय 6.4 फीसदी घटकर 30,672.9 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 32,776 करोड़ रुपये थी. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 14.2 फीसदी घटकर 8,617 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,038.2 करोड़ रुपये था.
12:58 PM IST