Asian Paints Q2 Results: मुनाफे में गिरावट के बावजूद 425% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Asian Paints Q2 Results: पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी ने निवेशकों 425 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
Asian Paints Q2 Results, Dividend: देश की दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 425 फीसदी डिविडेंड की भी सौगात दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के नेट प्रॉफिट में 42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा रेवेन्यू भी 5.3 फीसदी गिरा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एशियन पेंट्स का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था.
Asian Paints Q2 Results, Dividend: 4.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक एशियन पेंट्स के बोर्ड ने एक रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 4.25 रुपए प्रति शेयर (425%) के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने मंगलवार 19 नवंबर 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है. शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 28 नवंबर 2024 या उसके बाद होगा. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एशियन पेंट्स का कंसो नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 694.64 करोड़ रुपए था. साथ ही पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 2,807.23 करोड़ रुपए से गिरकर 1 ,880.45 करोड़ रुपए हो गया है.
Asian Paints Q2 Results, Dividend: 8451.93 करोड़ रुपए से घटकर 8003.02 करोड़ रुपए हुआ रेवेन्यू
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8,451.93 करोड़ रुपए से घटकर 8 ,003.02 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का PBIT चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27.8% घटकर ₹1,716.2 करोड़ से ₹1,239.5 करोड़ हो गया है. PBDIT मार्जिन पिछले वर्ष की इसी अवधि के 20.3% से घटकर 15.5% हो गया. कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट्स के साथ-साथ तिमाही भर लगातार बारिश और देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ ने खपत को प्रभावित किया है.
Asian Paints Share Price: शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एशियन पेंट्स का शेयर BSE पर 2.61% या 74.20 अंक टूटकर 2769.25 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर एशियन पेंट्स का शेयर 2.67 फीसदी या 75.85 अंक टूटकर 2,767 रुपए पर बंद हुआ है. एशियन पेंट्स का 52 वीक हाई 3,422.95 रुपए और 52 वीक लो 2,670.10 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 18.52 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 2.10% और पिछले एक साल में -10.17% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपए है.
04:33 PM IST