₹305 तक जाएगा ये Defence PSU Stock, नतीजे के बाद 4 ब्रोकरेज बुलिश; 2 साल में मिला 250% रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: Q4 में दमदार नतीजे के बाद 4 ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस डिफेंस पीएसयू स्टॉक पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने मौजूदा भाव से 18 फीसदी अपसाइड के लिए स्टॉक पर टारगेट रखा है.
Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics) के स्टॉक ने मंगलवार (21 मई) को 52 वीक का नया हाई बनाया. Q4 में दमदार नतीजे के बाद 4 ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस डिफेंस पीएसयू स्टॉक पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने मौजूदा भाव से 18 फीसदी अपसाइड के लिए स्टॉक पर टारगेट रखा है. डिफेंस स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो सालभर में 150 फीसदी से ज्यादा की तेजी इसमें आ चुकी है.
BEL Q4 Results:
FY24 की चौथी तिमाही में डिफेंस पीएसयू का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा है. जबकि कमाई में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,783.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 1,365.36 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में डिफेंस पीएसयू का रेवेन्यू 8,528.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,456.58 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- रफ्तार पकड़ने को तैयार ये Stock, ब्रोकरेज ने बढ़ाया Target, 1 साल में करीब 40% रिटर्न
BEL Share Target Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Jefferies- ₹305
जेफरीज (Jefferies) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) BUY की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 4Q EBITDA उम्मीदों से 30% अधिक है, मार्जिन और रेवेन्यू दोनों आश्चर्यचकित हैं. पिछले 12 महीनों में गैर-रक्षा प्रगति धीमी रही है, लेकिन ऑर्डर बुक और पाइपलाइन के आधार पर FY24E-26E में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ देखी जानी चाहिए.
Morgan Stanley- ₹300
मॉर्गन स्टेनली ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 263 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Q4F24 की कमाई मुख्य रूप से मजबूत मार्जिन से प्रेरित है. 24.9% का F24 मार्जिन 21-23% गाइडेंस से काफी ऊपर था. उम्मीद है कि कुछ परिचालन क्षमताएं अस्थिर बनी रहेंगी. EBITDA मार्जिन अनुमान को बढ़ाकर 24-24.5% (पहले के 22.5-23% की तुलना में) किया.
ये भी पढ़ें- Q4 में इस Defence PSU का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, सालभर में 140% दिया रिटर्न
Macquarie- ₹280
मैक्वेयरी ने BEL पर आउटपरफॉर्म पर रेटिंग दी है. उसने शेयर का टारगेट 280 रुपये प्रति शेयर दिया है.
Nomura- ₹300
नोमुरा ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर BUY की रेटिंग दी है. उसने टारगेट प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत मार्जिन के कारण कमाई में गिरावट आई. 4Q EBITDA नोमुरा अनुमान से 14% आगे है. वित्त वर्ष 2013 में 80 अरब रुपये की तुलना में कंपनी के पास 110 अरब रुपये की नकदी और नकद समकक्ष है. ऑपरेटिंग कैश फ्लो 46 अरब था, जो FY23 में 11 अरब से अधिक था. ऑर्डर बैकलॉग 759 अरब रुपये (3.8x टीटीएम बिक्री) है.
BEL Share Price History
PSU Defence Stock BEL निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक में करीब 160 फीसदी का रिटर्न रहा है. वहीं 6 महीने में यह शेयर 94 फीसदी से ज्यादा चल चुका है. इस साल अब तक इस पीएसयू शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. BSE पर मंगलवार स्टॉक ने 282.80 पर 52 वीक का नया हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 2,02,042.29 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:14 PM IST