तेजी के लिए तैयार हैं ये 3 Midcap Stocks! Expert ने कहा - खरीद लो, होगा मुनाफा
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गया है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स Life High पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में मार्केट एक्सपर्ट ने 3 मिडकैप शेयरों (Midcap Stocks) पर खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गया है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स Life High पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में मार्केट एक्सपर्ट ने 3 मिडकैप शेयरों (Midcap Stocks) पर खरीदारी की राय दी है. इसके तहत JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने BLS International, Hindware Home, Syrma SGS के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी. इन स्टॉक्स पर लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीदारी की राय दी गई है.
लॉन्ग टर्म के जबरदस्त स्टॉक
आशीष चतुरमोहता ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Syrma SGS के शेयर को खरीदें. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए 430 रुपए के लेवल पर काफी अच्छा सपोर्ट बन चुका है. वॉल्युम के साथ तेजी शुरू हुई है. इस तेजी से शेयर 580 रुपए से 600 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है. इसके लिए 430 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कारोबार से जुड़ी हुई है. खास बात यह है कि इस सेक्टर के लिए सरकार का भी फोकस बढ़ा है. इसका भी फायदा मिल सकता है.
एक्सपर्ट को पसंद है ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि Hindware Home का शेयर पोजीशनल पिक के तौर पर चुना है. कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 51 फीसदी है. शेयर 564 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसे 520 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. पोजीशनल टारगेट 650 और 700 रुपए का अपसाइड टारगेट देखने को मिल सकती है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- BLS International
Positional Term- Hindware Home
Long Term- Syrma SGS#StocksToBuy #StockMarketindia @AnilSinghvi_ @AshishChatur pic.twitter.com/JohcOsBkPy
शॉर्ट टर्म में बनेगा मोटा मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
शॉर्ट टर्म के लिए BLS International का शेयर पसंद है. शेयर 208 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर 198 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें. शॉर्ट टर्म में शेयर 240-250 रुपए का लेवल टच कर सकता है. वीजा आउटसोर्सिंग के कारोबार में टॉप 3 कंपनियों में शामिल है. कंपनी 25 फीसदी की ग्रोथ अनुमानित है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:58 PM IST