चौतरफा खरीदारी के बीच इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में BUY की सलाह, पोर्टफोलियो में होगी मुनाफे की बारिश
Best Midcap Stocks: मिडकैप स्टॉक्स में इस समय चौतरफा खरीदारी की जा रही है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Best Midcap Stocks: लगातार पांचवें दिन बाजार में तेजी है. चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स ने आज पहली बार 67 हजार का आंकड़ा पार किया. मिडकैप इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 36800 के करीब ट्रेड कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स (NIFTY Midcap 100) ने भी नया ऑल टाइम हाई बनाया है. अच्छे रिजल्ट्स से भी बाजार को मजबूती मिल रही है. ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने आज 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है और ट्रिगर्स क्या हैं.
Jamna Auto
एक्सपर्ट ने मिडकैप स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए जमना ऑटो को चुना है. यह शेयर 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 110 रुपए (Jamna Auto Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी पर कर्ज का बोझ नहीं है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. कंपनी कमर्शियल व्हीकल के लिए सस्पेंशन बनाती है. मैनेजमेंट की कमेंट्री मजबूत है. अगले 9-12 महीने के लिहाज से टारगेट प्राइस 150 रुपए और स्टॉपलॉस 99 रुपए का दिया गया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 19, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Ramkrishna Forgings
Positional Term- Devyani International
Long Term- Jamna Auto@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockToBuy pic.twitter.com/efAItHmsgi
Devyani International
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने देवयानी इंटरनेशनल को चुना है. यह स्टॉक 2 फीसदी की तेजी के साथ 200 रुपए ( Devyani International Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए अगले 3-6 महीने का टारगेट 235/250 रुपए का दिया गया है और 180 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. कंपनी तेजी से एक्सपैंशन कर रही है. पिछले साल 300 से अधिक नए स्टोर्स खोले. बीते पांच सालों का प्रॉफिट CAGR 50 फीसदी से ज्यादा का है. पिछले साल रेवेन्यू ग्रोथ 44 फीसदी का रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिपोर टैक्स 97 फीसदी ग्रोथ दर्ज किया गया.
Ramkrishna Forgings
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने रामकृष्ण फोर्जिंग्स को चुना है. यह एक ऑटो एंशिलियरी कंपनी है. यह शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 496 रुपए (Ramkrishna Forgings Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इसने इंट्राडे में 499 रुपए का 52 वीक का नया हाई भी बनाया. अगले 1-3 महीने के लिए 530/550 रुपए का टारगेट दिया गया है. स्टॉक में किसी तरह का करेक्शन खरीदारी का मौका तैयार करेगा. 470 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:27 PM IST