मिडकैप स्टॉक्स में कमाई का मौका! एक्सपर्ट ने दिए 3 दमदार शेयर, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने मिडकैप सेक्टर से 3 बेहतरीन शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. खरीदारी के लिए पिक किए गए शेयरों में CreditAccess Grameen, MTAR Technologies और Ramco Industries शामिल हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन है. मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में भारी दबाव दर्ज की जा रही. बाजार में जारी कमजोरी में भी तगड़ी कमाई का मौका है. मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने मिडकैप सेक्टर से 3 बेहतरीन शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. खरीदारी के लिए पिक किए गए शेयरों में CreditAccess Grameen, MTAR Technologies और Ramco Industries शामिल हैं.
लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न
राजेश पालविया ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Ramco Industries में खरीदारी की राय है. शेयर में बड़ी करेक्शन के बाद वीकली और डेली चार्ट पर हायर टॉप-हायर बॉटम का फॉर्मेशन बना है. शेयर बड़े आराम से शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर सस्टेन करते दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर सुधरते दिख रहे हैं. ऐसे में शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदना चाहिए, जोकि 200 रुपए के आसपास है. लॉन्ग टर्म के लिए 265 रुपए तक का टारगेट है. इसके लिए 175 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
शेयर में बना तेजी का सेंटीमेंट
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल ट्रेड के लिए MTAR Technologies का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर के पिछले 4-5 महीने के मूव देखने पर लगता है कि राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन बनाकर अब ब्रेकआउट के लिए तैयार है. डेली और वीकली चार्ट देखकर लग रहा है कि शेयर आगे मोमेंटम के लिए तैयार है. शेयर को गिरावट में भी खरीदने की राय है. पोजीशनल टारगेट 2850 और 2900 रुपए का है. इसके लिए 2605 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
शॉर्ट टर्म के लिए दमदार शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए CreditAccess Grameen के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वीकली और डेली चार्ट में जिस तरह का ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है उस लिहाज से शेयर में आगे तेजी जारी रहेगी. अगर स्टॉक प्राइस 1500 रुपए के ऊपर बरकरार रहा तो शेयर शॉर्ट टर्म में 1580 रुपए से 1600 रुपए तक पहुंच सकता है. इसके लिए 1455 रुपए के आसपास का स्टॉपलॉस लगाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:26 PM IST