गिरते बाजार में कमाई कराने को हैं तैयार ये 6 दमदार मिडकैप स्टॉक्स, एक्सपर्ट्स ने बताया शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म टारगेट
Written By: कुमार सूर्या
Thu, Nov 07, 2024 06:21 PM IST
Midcap Stocks to BUY: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर से राष्ट्रपति बनने की खबर के साथ ही घरेलू शेयर बाजार में तेज हलचल देखने को मिली है. कल (6 अक्टूबर) की तेजी के बाद आज (7 अक्टूबर) को बाजार फिर से टूटे हैं. मार्केट में हो रहे लगातार गिरावट के कुछ अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में भी एंट्री लेना आसान हो रहा है. तिमाही नतीजों और मजबूत आउटलुक के चलते ये शेयर आगे बढ़िया मुनाफा देने को तैयार हैं. आज मिडकैप इंडेक्स से मार्केट एक्सपर्ट्स सिद्धार्थ सेडानी और आशीष चतुरमोहता ने ऐसे ही कुछ शेयर चुने हैं, जिनमें आगे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
1/7
एक्सपर्ट्स ने चुनें Midcap Stocks to BUY
2/7
Short Term - CAMS
TRENDING NOW
3/7
Positional Term - Kaynes Technology
एक्सपर्ट ने EMS सेक्टर की कंपनी Kaynes Technology स्टॉक में पोजिशनली निवेश की सलाह दी है. इस निवेश में एक्सपर्ट्स लंबे समय से निवेश की सलाह देते हैं, क्योंकि कंपनी देश के लीडिंग EMS स्टॉक्स में शामिल है, जो कि ऑटो, डिफेंस, एयरो, इंडस्ट्रियल सभी सेगमेंट में डील करती है. कंपनी ने 6500 रुपये के टारगेट के साथ 3-6 महीने के लिए निवेश किया जा सकता है. वर्तमान में कंपनी के शेयर 5800 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी मजबूत तिमाही नतीजों और स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक के दम पर ग्रोथ की ओर बढ़ रही है.
4/7
Long Term - Mastek
लॉन्ग टर्म में एक्सपर्ट ने आईटी सेक्टर की कंपनी Mastek में निवेश की सलाह दी है. मार्केट के करेक्शन में ये स्टॉक पॉजिटिव है. वर्तमान में ये शेयर 2945 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें आप 3500 के टारगेट पर निवेश किया जा सकता है. कंपनी ऐप्स, क्लाउड्स और टेक्नोलॉजी के बिजनेस में है, जिसका कारोबार यूके, मिडिल ईस्ट और इंडिया सहित कई देशों में फैला हुआ है. नंबर्स की बात करें तो ROI करीब 15 फीसदी के आसपास हैं. वहीं तिमाही नतीजों में कंपनी के मार्जिन भी बढ़े हैं. आगे की तिमाहियों में अच्छे बिजनेस के लिए मैनेजमेंट काफी कॉन्फिडेंट है.
5/7
Short Term - Gujarat Fluoro
एक्सपर्ट ने बताया कि Gujarat Fluoro कंपनी अपने इंडस्ट्री में मार्केट लीडर्स में आती है और दुनिया में भी ये टॉप 5 प्लेयर्स में शामिल है. कंपनी की नई सब्सिडियरी इलेक्ट्रिकल व्हीकल बिजनेस में भी काफी ग्रोथ मिलने की संभावना है. ऐसे में 4100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 5000 रुपये के टारगेट पर 1-3 महीने के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है. अभी ये शेयर 4300 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
6/7
Positional Term- SYRMA SGS
7/7